Move to Jagran APP

PM Street Vendor Self Dependent Fund Scheme: है कुछ खास, दस हजार मिलने पर शुरू कर रहे अपना कारोबार

PM Street Vendor Self Dependent Fund Scheme प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना का अब तक 16277 वेंडरों को मिल चुका है लाभ। पीएम स्वनिधि योजना के पंजीकरण और प्रमाण पत्र वितरण में आगरा प्रदेश में पहले नंबर पर है। वहीं ऋण वितरण में तीसरे नंबर पर है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 15 Nov 2020 04:24 PM (IST)Updated: Sun, 15 Nov 2020 04:24 PM (IST)
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना का अब तक 16277 वेंडरों को मिल चुका है लाभ।

आगरा, अमित दीक्षित। कोरोना काल में चौपट हुआ कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) में दस हजार रुपये का ऋण मिल रहा है। इससे लोग खुद का कारोबार शुरू कर अपने सपने को पूरा कर रहे हैं। अब तक 16277 वेंडरों को दस हजार रुपये मिल चुके हैं। वहीं नगर निगम में हर दिन भीड़ जुट रही है। इसके लिए अलग से काउंटर खोला गया है। पीएम स्वनिधि योजना के पंजीकरण और प्रमाण पत्र वितरण में आगरा प्रदेश में पहले नंबर पर है। वहीं ऋण वितरण में तीसरे नंबर पर है।

loksabha election banner

अपनों ने भी नहीं की मदद

रकाबगंज निवासी बीएस सिंह ने बताया कि पांच साल से वह सब्जी का ठेल लगाते हैं। लाकडाउन में जमा पूंजी खत्म हो गई। दोबारा काम शुरू करने के लिए रिश्तेदारों से पैसे उधार मांगे तो किसी ने भी मदद नहीं की। पीएम स्वनिधि योजना में दस हजार रुपये मिले तब जाकर सब्जी की ठेल लगाना शुरू किया।

हर माह भर रहा हूं किस्त

ताजगंज निवासी सुशील कुमार ने बताया कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में दस हजार रुपये का ऋण मिला था। हर माह निर्धारित किस्त जमा कर रहे हैं जिससे एक साल के बाद बीस हजार रुपये मिल सकें।

पीएम स्वनिधि योजना एक नजर में

- योजना में जिले का लक्ष्य 78807 है।

- अब तक हुए सर्वे में 60314 पथ विक्रेता चिन्हित किए गए हैं।

- अब तक 59500 पथ विक्रेताओं का नगर निगम में पंजीकरण हो चुका है।

- 41130 पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं।

- 50103 पथ विक्रेताओं को परिचय पत्र जारी किए गए हैं।

- पीएम स्वनिधि योजना के पोर्टल में अब तक 53262 पथ विक्रेताओं का डाटा फीड हो चुका है।

- 22461 पथ विक्रेताओं को दस हजार रुपये का ऋण मंजूर हो चुका है।

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ अधिक से अधिक वेंडरों को मिले, यह प्रयास है। जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.