Move to Jagran APP

Digital India Public Internet Axis: दिशा की बैठक में दूरसंचार अधिकारियों की लगी क्लास

Digital India Public Internet Axis डिजीटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सिस प्रोगाम- प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केंद्र उपलब्ध कराना कार्यक्रम की समीक्षा के दाैरान उपसभापति ने विभागीय अधिकारियों से आंकड़े बताने को कहा। कार्यक्रम के तहत 346 ग्राम पंचायतों को ओएसफसी से जोड़ा जाना था।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 03:44 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 03:44 PM (IST)
मैनपुरी में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक में दूरसंचार अधिकारियों की जमकर क्लास ली गई।

आगरा, जेएनएन। मैनपुरी में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति(दिशा) की बैठक में दूरसंचार अधिकारियों की जमकर क्लास ली गई। डिजीटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सिस प्रोगाम की समीक्षा के दौरान गलत आंकड़ों को लेकर दूर संचार अधिकारी जबाव देते नहीं बने। वहीं, दूसरी विभागों की समीक्षा के दौरान सुधार को कहा गया। गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सह अध्यक्ष- राज्य सभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में दोपहर 11.30 बजे शुरु हुई। बैठक में मनरेगा, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, दीनदयाल अंत्येादय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, पीएम आवास योजना शहरी-ग्रामीण, समेकित बाल विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास कार्यक्रम, मिड डे मील, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

loksabha election banner

इस दौरान डिजीटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सिस प्रोगाम- प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केंद्र उपलब्ध कराना कार्यक्रम की समीक्षा के दाैरान उपसभापति ने विभागीय अधिकारियों से आंकड़े बताने को कहा। दूर संचार अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 346 ग्राम पंचायतों को ओएसफसी से जोड़ा जाना था, जिसमें से 342 को जोड़ दिया गया है। इस पर बैठक में मौजूद दूसरे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विभागीय दावे को गलत बताया तो उप सभापति ने अधिकारियों को आंकड़ों के बजाय ध्रातल पर किए गए कामों की हकीकत से जुड़ने को कहा। उन्होंने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।

-

नहीं आए सांसद -

दिशा की बैठक में सहभागिता के लिए राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव के अलावा वर्तमान सांसद मुलायम सिंह यादव आैर विधायकोंं, विधान परिषद सदस्यों को बुलावा भेजा गया है। बैठक शुरु होने से समाप्त तक वर्तमान सांसद मुलायम सिंह यादव नहीं आए। जानकारों ने बताया कि सांसद सेहत ठीक नहीं होने की वजह से नहीं आए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.