Move to Jagran APP

Facebook Challenge: चैलेंज का शौक कहीं बना दे Cyber Crime का शिकार, बरतें ये सावधानियां

आजकल कपल और सिंगल चैलेंज का खूब है चलन। महिलाओं और युवतियों के फोटो को निशाना बना सकते हैं साइबर अपराधी। साइबर एक्सपर्ट सुधीर भारद्वाज ने बताया कि आजकल इन चैलेंज के नाम पर जो फोटो अपलोड की जा रही हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 01:25 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 05:52 PM (IST)
Facebook Challenge: चैलेंज का शौक कहीं बना दे Cyber Crime का शिकार, बरतें ये सावधानियां
आजकल फेसबुक पर कपल और सिंगल चैलेंज का खूब है चलन।

आगरा, जागरण संवाददाता। सोशल मीडिया पर आजकल कपल चैलेंज, सिंगल चैलेंज और स्माइल चैलेंज जैसे तमाम टास्क देकर लोगों को लुभाने की खूब कोशिश की जा रही है, जिसमें लोग आंखें बंद कर अपने साथ पत्नी, बेटी, बहन आदि स्वजनों की फोटो अपलोड कर रहे हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी छोटी सी गलती मुश्किल खड़ी कर सकती है। खासकर महिलाओं को इससे आर्थिक, मानसिक व सामाजिक क्षति तक पहुंचाई जा सकती है। साइबर एक्सपर्ट सुधीर भारद्वाज ने बताया कि आजकल इन चैलेंज के नाम पर जो फोटो अपलोड की जा रही हैं, उनकी सेटिंग पब्लिक रहती है, जिसके कारण उनका दुरुपयोग साइबर अपराधी आसानी से कर सकते हैं। इनके जरिए रिवेंज पार्न, मॉर्फिंग, ब्लैकमेलिंग या चरित्र हत्या तक की जा सकती है। मकसद सिर्फ बदले की भावना या बदनाम करने की प्रवृति, कुछ भी हो सकता है। इसमें खासतौर पर महिलाओं और युवतियों को ही निशाना बनाया जाता है। लिहाजा सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी हैं।

loksabha election banner

बना सकते हैं फेक अकाउंट

साइबर अपराधी इन फोटो के साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फर्जी अकाउंट बनाकर कर सकते हैं। फेसबुक या वॉट्सएप पर फर्जी एकाउंट बनाकर दोस्तों या करीबियों को मेसेज भेजकर धन की मांग कर सकते हैं।

ऐसे बचें

− सोशल मीडिया पर ज्यादा अति सक्रियता से बचें।

- फोटो या व्यक्तिगत जानकारी पोस्ट करने से पहले सेटिंंग पर्सनल या फ्रेंड्स ओनली कर दें।

- फोटो नेल साइज में लगाए, ताकि दुरुपयोग न हो।

- अनजान लोगों को फ्रेंड लिस्ट में शामिल न करें।

- समय-समय पर फ्रेंड लिस्ट की सफाई कर अंजान लोगों को बाहर करते रहें।

- अंजान प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बचें।

- अंजान लोगों से दोस्ती के कारण फोटो व डाटा चोरी होने का खतरा रहता है।

यह है रिवेंज पार्न

एक्स पार्टनर से बदला लेने को उसके फोटो मॉर्फिंग कर अश्लील फोटो या वीडियो में प्रयोग कर उसे सार्वजनिक करना रिवेंज पॉर्न कहलाता है। इसमें जुनूनी व्यक्ति बदला लेने को इस कदर पागल हो जाता है, किसी भी हद तक जा सकता है। उसका उद्देश्य संबंधित को दुख पहुंचाना या बदनाम करना हो सकता है। इसमें अपने व्यक्तिगत पलों की फोटो व वीडियो तक सार्वजनिक की जा सकती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.