आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में सदर के सेवला इलाके में सोमवार को वेल्डिंग करने वाले 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे स्वजन ने हंगामा कर दिया। सदर के नैनाना जाट निवासी विनीत पुत्र सुमेरी सराय चुंगी पर ट्रक की बाड़ी बनाने वाले के यहां काम करता था।
सोमवार की दोपहर को वह काम पर गया था। वहां पर ट्रक की बाडी में वेल्डिंग के दौरान करंट आने से मौत हो गई। स्वजन का अारोप है कि मालिक ने इसकी जानकारी नहीं दी। उन्हें आसपास के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी दी। जिससे लोगाें में आक्रोश फैल गया।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर शांत हुए। लोगों का कहना था कि विनीत पर परिवार की जिम्मेदारी थी। पिता चाय का खोखा लगाता है। इंस्पेक्टर सदर धर्मेद्र दहिया ने बताया कि मामले में स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
a