Move to Jagran APP

सिमोना हालेप ने Palermo Ladies Open से नाम लिया वापस, आयोजक निराश

विश्व की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप अगले महीने होने वाले पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं।

By Viplove KumarEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 01:40 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 01:40 AM (IST)
सिमोना हालेप ने Palermo Ladies Open से नाम लिया वापस, आयोजक निराश

रोम, आइएएनएस। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद खेलों के आयोजन पर लगे ब्रेक के बाद टेनिस की वापसी महिला टू्र्नामेंट से होने जा रही है। अगस्त में होने वाले पालेर्मों टेनिस टूर्नामेंट में टॉप खिलाड़ियों के शामिल होने की खबर थी लेकिन रोमानिया स्टार ने इससे नाम वापस ले लिया है। सिमोना हालेप अब इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी। इस फैसले से टूर्नामेंट के आयोजक निराश होने के साथ नाराज भी हैं।

loksabha election banner

विश्व की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप अगले महीने होने वाले पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं। हालेप ने यह फैसला मेजबान इटली के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें उसने कोविड-19 महामारी के बीच रोमानिया और बुल्गारिया से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। आयोजकों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के एक साल बाद बीसीसीआइ को खास वजह से जमकर लताड़ा

आयोजक दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी के टूर्नामेंट से हटने से बेहद निराश हैं। उन्होंने हालेप नाम वापस लेने पर कहा, 'हालेप ने पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह रोमानियाई खिलाड़ी के प्रबंधक वर्जीनिया रूजिक द्वारा सूचित किया गया है। रूजिक ने कहा है कि यह निर्णय कोविड-19 नियमों के कारण लिया गया है। हमने उनके स्टाफ को बताया कि पेशेवर खिलाडि़यों के लिए क्वारंटाइन की बाध्यता नहीं है। फिर भी हालेप के स्टाफ ने ही हमारे सभी प्रयासों को विफल करते हुए हमें अंतिम निर्णय दिया। हम बेहद निराश हैं।'

पालेर्मो लेडीज ओपन तीन अगस्त से शुरू होगा, जो नौ अगस्त तक चलेगा। कोरोना के कारण करीब पांच माह के ब्रेक के बाद डब्ल्यूटीए का यह पहला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट होगा।

Eng vs WI 3rd test: तीसरे दिन ब्रॉड ने झटके 8 विकेट, वेस्टइंडीज के सामने 389 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.