Move to Jagran APP

ATP Ranking: Carlos Alcaraz बने दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी, महिलाओं में Iga Swiatek ने मारी बाजी

Carlos Alcaraz became top tennis player कार्लोस अलकराज एटीपी रैंकिग में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। कार्लोस नोवाक जोकोविक को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। इगा स्वियातेक दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaPublished: Wed, 24 May 2023 08:50 AM (IST)Updated: Wed, 24 May 2023 08:50 AM (IST)
Carlos Alcaraz became top male tennis player and Iga Swiatek remain on female top spot

पेरिस, एपी- कार्लोस अलकराज नवीनतम एटीपी रैंकिग में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे उन्हें फ्रेंच ओपन में शीर्ष वरीयता मिलेगी। इटालियन ओपन का खिताब जीतने वाले डेनिल मेदवेदेव रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

loksabha election banner

चौथे दौर में हारे जोकोविक-

रोम में गत चैंपियन के रूप में उतरे जोकोविक को चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 28 मई से शुरू हो रहे वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के साथ पहली बार स्पेन के अलकराज को किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिलेगी।

इन मुकाबलों में जीते अलकराज-

अलकराज इस महीने 20 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने 2023 में 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ गत फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। वह एक साल से अधिक समय से दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

महिला रैंकिंग में इन स्थानों पर ये खिलाड़ी-

इगा स्वियातेक के बाद आस्ट्रेलियन ओपन विजेता अरिना सबालेंका दूसरे स्थान पर हैं। इटालियन ओपन में महिला सिगल्स का खिताब जीतने वाली एलिना रिबाकिना दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। जेसिका पेगुला तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

सात वर्ष बाद शीर्ष-10 में पहुंचे बोपन्ना-

भारत के रोहन बोपन्ना दो स्थान के सुधार के साथ सात वर्ष बाद एटीपी की डबल्स रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। बोपन्ना रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन है, जो उन्होंने 2016 में प्राप्त की थी। इस सत्र में वह अब तक 13 टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.