Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्मार्टफोन और लैपटॉप ऑनलाइन वेबसाइट पर 20 अप्रैल से सेल के लिए होंगे उपलब्ध

सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन और लैपटॉप समेत कई जरूर समान की खरीददारी 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी

By Renu YadavEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 05:54 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन और लैपटॉप ऑनलाइन वेबसाइट पर 20 अप्रैल से सेल के लिए होंगे उपलब्ध

नई दिल्ली, पीटीआई। Coronavirus की चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है और हाल में सरकार ने इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है। लॉकडाउन की वजह लोग घरों से ऑफिस का काम कर रहे हैं। वहीं लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को मैनेज करने के लिए कई सर्विसेज को बंद कर दिया गया है। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस भी शामिल है। लेकिन लॉकडाउन फेस 2 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों में कुछ सर्विसेज को राहत मिल सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार सरकार नेद लॉकडाउन फेस 2 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक जल्द ही ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शॉपिंग की छूट मिल सकती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon और Flipkart के जरिए अब यूजर्स 20 अप्रैल से स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और लैपटॉप जैसे सामान खरीद सकेंगे। बता दें कि सरकार की इस सुविधा का लाभ केवल लिमिटेड क्षेत्रों में ही उठाया जा सकेगा। इसमें हॉटस्पॉट और रेड जोन वाले क्षेत्रों को पूरी तरह से अलग रखा गया है। इन जगहों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सामानों की डिलीवरी की जाएगी। इसमें इसमें डिलीवरी के लिए ट्रकों और ई-कॉमर्स वाहनों की आवाजाही भी शामिल है। 

नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि हॉट्स्पॉट या रेड जोन क्षेत्रों में जरूरी सामान के साथ आने वाले ई-कॉमर्स वाहनों को अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा यहां कुरियर सर्विस वाहनों को भी अनुमति मिलेगी। सरकार के इस फैसले से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि कुछ सामानों की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब नई गाइडलाइंस से शॉपिंग वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों के ऑर्डर ले सकेंगे और डिलिवर भी कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा 20 अप्रैल से कुछ चुनिंद गतिविधियों को ही छूट मिलेगी। इसमें कृषि, बागवानी, मंडी और खेती आदि शामिल हैं। जबकि स्कूल, कॉलेज, मेट्रो, बस, सरकारी वाहन और उड़ाने अभी बंद रहेंगी।