Move to Jagran APP

Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर

Redmi Note 9 Pro को भारतीय बाजार में Snapdragon 720G चिपसेट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 09:26 AM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 09:28 AM (IST)
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के शानदार स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की आज फ्लैश सेल है। यह सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहकों को इसमें शानदार डील्स मिलेंगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी, Snapdragon 720G चिपसेट और चार कैमरे दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं Redmi Note 9 Pro की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बार में विस्तार से...

loksabha election banner

Redmi Note 9 Pro की कीमत

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, दूसरे वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Aurora ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और Interstellar ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 9 Pro पर मिलने वाले ऑफर

Redmi Note 9 pro की खरीद बैंड ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से करने पर 5 प्रतिशत का डिसकाउंट और 1500 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा Amazon से फोन खरीदने वाले ग्राहक Airtel का डबल डाटा बेनिफिट्स हासिल कर पाएंगे। यह ऑफर Airtel के 298 रुपए और 398 रुपए वाले प्लान के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon Prime मेंबर्स फोन की खरीददारी पर 5 प्रतिशत के डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड हैं और इसमें यूजर्स पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन पर नजर डालें तो इसमें इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए Redmi Note 9 Pro में यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Redmi 9A

Redmi सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9A को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,799 रुपए है। Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.