Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO F1 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही है ओपन सेल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 14 Sep 2018 12:35 PM (IST)

    Poco F1 और Honor 7S की आज फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो रही है

    POCO F1 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही है ओपन सेल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi POCO F1 को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में ही कई स्मार्टफोन्स बिक गए। शाओमी के इस स्मार्टफोन की ओपन सेल आज दिन के 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल में POCO F1 के 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। POCO F1 की ओपन सेल Flipkart और Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके अलावा Huawei के सब ब्रांड Honor 7S की भी सेल आज दिन के 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Honor के ऑफिशियल साइट पर शुरू हो रही है। Poco F1 के इस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है वहीं Honor 7S को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में

    Xiaomi POCO F1

    डिस्प्ले- POCO F1 में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका असपेक्ट रेश्यो 18.7:9 दिया गया है। फोन नॉच फीचर के साथ आता है। फोन का रिजोल्यूशन 1080X2246 दिया गया है। फोन की बॉडी में केवलर फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

    प्रोसेसर- Xiaomi Poco F1 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.8 गीगा हर्टज है। फोन में एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है।

    नेटवर्क- फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है।

    मेमोरी- फोन तीन मेमोरी वेरिएंट 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।

    सेल्फी कैमरा- फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही फेस अनलॉक के लिए इंफ्रारेड कैमरा और लाइट दिया गया है।

    रियर कैमरा- फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी रियर कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन में एकदम नया यूजर इंटरफेस (MIUI 9.6 for POCO) दिया गया है, जो POCO लॉन्चर को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक साल के अंत में इसमें एंड्रॉइड 9.0 अपडेट दिया जाएगा।

    Honor 7S के फीचर्स

    डिस्प्ले- सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में, इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल दिया गया है और असपेक्ट रेश्यो 18:9 है।

    प्रोसेसर और मेमोरी- अब बात करते हैं फोन के प्रोसेसर के बारे में, इसमें मीडियाटेक का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन 2GB रैम और 16GB के मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी- फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑनर के यूजर इंटरफेस पर रन करता है। फोन में 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कैमरा- फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह फोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Thomson UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, Hotstar, Netflix, Youtube से है लैस

    Nokia का नया स्मार्टफोन इन मामलों में दे सकता है iPhone XR को चुनौती

    Samsung के इन स्मार्टफोन्स में है Always On Display फीचर, जानें किस तरह करता है काम

    comedy show banner
    comedy show banner