Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adult Content on X: एक्स पर देख पाएंगे एडल्ट कंटेंट! एलन मस्क कर रहे हैं बड़ी तैयारी

    X यूजर्स को बहुत जल्द Adult Content फीचर मिल सकता है। इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। जिसके मुताबिक इन दिनों एडल्ट कंटेंट कम्युनिटी पर काम किया जा रहा है। डोंग वूक चुंग जो एक्स में एक इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। इन्होंने एक पोस्ट में कहा कि कंपनी जल्द ही ऐप के कम्युनिटी फीचर में एनएसएफडब्ल्यू कंटेंट को ऑटो-फिल्टर करेगी।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 31 Mar 2024 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    X के लिए इन दिनों एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म X पर आए दिन बदलाव होते रहते हैं। अब कहा गया है कि एक्स के लिए इन दिनों एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में एडल्ट कंटेंट को एक्स पर ब्लॉक कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को एडल्ट कंटेंट शेयर करने की परमिशन मिल जाएगी। प्लेटफॉर्म पर कम्यूनिटी के नाम से एक नया फीचर जोड़ा जा सकता है।

    यूजर्स को मिलेगा Adult Content फीचर?

    X यूजर्स को बहुत जल्द Adult Content फीचर मिल सकता है। इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, जिसके मुताबिक इन दिनों एडल्ट कंटेंट कम्यूनिटी पर काम किया जा रहा है। डोंग वूक चुंग जो एक्स में एक इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। इन्होंने एक पोस्ट में कहा कि कंपनी जल्द ही ऐप के कम्युनिटी फीचर में एनएसएफडब्ल्यू कंटेंट को ऑटो-फिल्टर करेगी।

    उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कंटेंट की ऑटो-फिल्टरिंग से बचने के लिए एडमिन अब सेटिंग्स में 'Adult content' सेट कर सकते हैं।

    नहीं है आधिकारिक अपडेट

    इस फीचर को लेकर एक्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसे जल्द यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। एक दूसरी एक्स पोस्ट में चुंग ने कहा कि नई फिल्टरिंग सेटिंग्स का उद्देश्य एडल्ट कंटेंट को स्वचालित रूप से फिल्टर करके कम्युनिटी को सभी के लिए सेफ बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि केवल स्पेसिफिक एज वाले यूजर ही NSFW कंटेंट वाले समुदायों को खोज पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- अलर्ट! मोबाइल यूजर इन नंबर से आई कॉल का न दें जवाब, भारत सरकार ने दी चेतावनी