Move to Jagran APP

World Best Smartphone 2021: iOS में iPhone 12 ने मारी बाजी, तो एंड्राइड में ये बना साल 2021 का बेस्ट स्मार्टफोन :Consumer Report

World Best Smartphone 2021 लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 Pro Max बेस्ड iOS स्मार्टफोन है जो लंबाी बैटरी लाइफ बेहतर कैमरा बड़ी डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 124704 रुपये है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 26 Mar 2021 01:37 PM (IST)
Hero Image
यह iPhone 12 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 12 Pro Max साल 2021 का बेस्ट iOS स्मार्टफोन बन गया है। इसका खुलासा कंज्यूमर रिपोर्ट्स (Consumer Reports) से हुआ है। कंज्यूमर रिपोर्ट एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे कई सारे प्रोडक्ट पर कंज्यूमर खर्च के हिसाब से बनाया जाता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 Pro Max बेस्ड iOS स्मार्टफोन है, जो लंबाी बैटरी लाइफ, बेहतर कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,24,704 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy Note 20 Ultra साल 2021 का बेस्ड एंड्राइड स्मार्टफोन रहा है।  इस रिपोर्ट में अलग-अलग कैटेगरी के बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट को जारी किया गया है। बेस्ट बजट स्मार्टफोन की अवार्ड OnePlus Nord N10 5G को दिया गया है। यह फोन शानदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। साथ ही 41.5 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। यह सबसे सस्ता 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। OnePlus Nord N100 को ऑल डे बैटरी लाइफ वाला बेस्ट स्मार्टफोन का अवार्ड दिया गया है। 

iPhone 12 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 Pro Max में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस iOS 14 ओएस पर आधारित हैं। इसमें A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जबकि iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मौजूद है। iPhone 12 Pro max में 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें वाइड, अल्ट्रा वाइड और एडिशनल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। दोनों iPhone मॉडल के साथ MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy Note20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy Note20 Ultra स्मार्टफोन में 108MP का ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की मदद से यूजर्स 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 10MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 12GB रैम की सुविधा दी गई है। इसमें पावर बैकअप के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ 4,500mAh की बैटरी मौजूद है।