Move to Jagran APP

Vivo Z1 Pro की कीमत में हुई 5,000 रुपये तक की कटौती, जानें नई कीमत

Vivo Z1 Pro की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती की गई है। कटौती के बाद अब इन्हें 13990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 03:44 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 03:44 PM (IST)
Vivo Z1 Pro की कीमत में हुई 5,000 रुपये तक की कटौती, जानें नई कीमत
Vivo Z1 Pro की कीमत में हुई 5,000 रुपये तक की कटौती, जानें नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को इसी वर्ष जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, तीसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इनकी कीमत क्रमश: 17,990 रुपये और 20,990 रुपये है। कटौती के बाद अब इन्हें 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Vivo Z1 Pro की कीमत और उपलब्धता: फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये के बजाय 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 2,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। दूसरे 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये के बजाय 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर भी 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, तीसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,000 रुपये की कटौती के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन्हें मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत के साथ इन्हें Vivo E-Store और Flipkart पर उपलब्ध करा दिया गया है। ये कीमत हमने Vivo E-Store से कंफर्म की हैं।

Vivo Z1 Pro के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही एड्रेनो 636 जीपीयू भी दिया गया है। फोन में गेम मोड 5.0 मौजूद है। साथ ही मल्टी-टर्बो फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमेंCenter Turbo, AI Turbo, Net Turbo, Cooling Turbo और ART++ Turbo शामिल हैं। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.