Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50 सीरीज का लॉन्च जल्द, 6000 mAh बैटरी के साथ होगी एंट्री, प्रोसेसर भी मिलेगा पावरफुल

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:37 PM (IST)

    Vivo भारत के लिए एक नई सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी अगले कुछ महीनों में Vivo V40 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर Vivo V50 को लॉन्च कर सकती है। इसके बारे में सर्टिफिकेशन सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। इसमें कंपनी बैटरी और परफॉर्मेंस को अपग्रेड करने वाली है। पिछली सीरीज में 5500 mAh की बैटरी थी। लेकिन इसमें बैटरी साइज बड़ा होगा।

    Hero Image
    वीवो वी50 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो पिछले साल लॉन्च की गई Vivo V40 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर Vivo V50 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे कई अपग्रेड फीचर्स के साथ कंपनी लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले इसे कई सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां इसके स्पेसिफिकेशन समेत तमाम डिटेल मिली है। इन्हें दिसंबर में BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। वहीं हाल ही में NCC सर्टिफिकेशन पर सीरीज देखी गई है। जहां इसकी सभी खूबियों की डिटेल मिल गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

    सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo V50

    NCC लिस्टिंग में Vivo V50 को मॉडल नंबर V2427 के साथ देखा गया है। वीवो संभवतः V50 को Vivo S20 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च करेगा, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। बता दें वीवो वी40 को भी S19 सीरीज के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर कंपनी भारत में लेकर आई थी। फोन को डीप ब्लू, ग्रे और शिमरी व्हाइट कलर में लाया जा रहा है।

    लिस्टिंग में 5,870mAh की बैटरी क्षमता दिखाई गई है, जिसे लॉन्च के समय 6,000mAh के रूप में बेचा जा सकता है और इसकी अधिकतम चार्जिंग स्पीड 90.2W है। Vivo V50 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, NFC, GPS मिलेगा।

    Vivo V50 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

    एक्सपेक्टेड प्राइस:- Vivo S20 की शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,790 रुपये) है और V50 की लॉन्च कीमत Vivo V40 के समान ही होने की संभावना है, जो कि 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 34,999 रुपये थी।

    डिस्प्ले:- फोन में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

    परफॉर्मेंस और मेमोरी:- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा:- V50 में Vivo V40 जैसा ही कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है।

    ओएस:- फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर परफॉर्म करेंगे।

    बैटरी और चार्जिंग:- लिस्टिंग में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी की पुष्टि की गई है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा अपग्रेड है। पिछली सीरीज में 5,500 mAh की बैटरी दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च, कलर बदलने वाला डिजाइन और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां