Move to Jagran APP

Vivo S7 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा 44MP ड्यूल सेल्फी कैमरा

लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 08:56 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2020 08:56 PM (IST)
Vivo S7 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा 44MP ड्यूल सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन को जल्द ही चीनी मार्केट में पेश किया जाएगा। Vivo S7 5G स्मार्टफोन में 44MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा होने मिलने का दावा किया गया है। Vivo S7 5G स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

loksabha election banner

अन्य स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के आधार पर Vivo S7 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के पोस्ट के मुताबिक फोन का वजन करीब 170 ग्राम होगा। वहीं अगर डिस्पले की बात करें, तो लीक रिपोर्ट में कोई टेक्निकल डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि फोन की डिस्पले Oppo Reno 4 की तरह होगी। इसका मतलब है कि Vivo S7 5G अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें, तो फोन में ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो 44MP सैमसंग GH1 सेंसर और 8MP Hynic Hi846 सुपर वाइड एंगल कैमरे के साथ आएगा। वहीं फोन के रियर पैनल पर Vivo S7 5G में 64MP का सैमसंग GW1 सेंसर दिया जाएगा, जो 8MP Hynix Hi846 वाइड एंगल और 13MP Samsung पोर्टेट लेंस के साथ आएगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम 128GB और 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 31,000 रुपए होगी. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 35,000 रुपए होगी।

इसके अलावा फोन में पावरबैकअप के तौर पर 5000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। हालांकि एक अन्य लीक रिपोर्ट में पावरबैक अप के तौर पर अन्य बैटरी पैक देने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में बैटरी पावर बैकअप की जानकारी के लिए शायद फोन के लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा। वहीं फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी सामाने नहीं आयी है।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.