Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो Freedom Carnival: 44990 रुपये के Vivo NEX को खरीदें मात्र 1947 रुपये में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Aug 2018 01:06 PM (IST)

    वीवो Freedom Carnival का आयोजन 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक किया जाएगा

    वीवो Freedom Carnival: 44990 रुपये के Vivo NEX को खरीदें मात्र 1947 रुपये में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग के बाद वीवो Freedom Carnival का आगाज करने जा रही है। यह सेल कंपनी के ई-कॉमर्स स्टोर shop.vivo.com/in पर 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान फ्लैश सेल्स का लाभ भी उठाया जा सकेगा। फ्लैश सेल में किसी भी डिवाइस की लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी। जानें वीवो Freedom Carnival में स्मार्टफोन्स पर क्या ऑफर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो Freedom Carnival की डिटेल्स:

    फ्लैश सेल को प्रतिदिन दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें Vivo NEX और Vivo V9 को 1,947 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही ईयरफोन और यूएसबी केबल जैसी एसेसरीज को 72 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि Vivo NEX की वास्तविक कीमत 44,990 रुपये है। वहीं, Vivo V9 की 20,990 रुपये है।

    इसके अलावा डिस्काउंटस, कूपन्स और कैशबैक जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यूजर्स को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही मिलेगा। इसके अलावा वीवो स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। वहीं, Vivo NEX, Vivo X21 और Vivo V9 के साथ 1,200 रुपये की कीमत वाले ब्लूटूथ ईयरफोन्स को फ्री में दिया जाएगा।

    वीवो के ईयरफोन्स या यूएसबी केबल खरीदने पर 50 रुपये का कूपन दिया जाएगा। वहीं, वीवो के प्रीमियम ईयरफोन्स खरीदने पर 200 रुपये का कूपन दिया जाएगा। इसके अलावा Vivo V7 और Vivo V7+ खरीदने पर 2,000 और 3,000 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। ये कूपन्स कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स और एसेसरीज के साथ ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

    Samsung Independence Day सेल:

    Samsung Independence Day sale 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच चल रही है। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से लेकर वीआर हैडसैट्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सेल में यूजर्स को सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिए लिंक पर जा सकते हैं।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-samsung-independence-day-sale-purchase-get-discount-upto-20000-on-galaxy-18270260.html

    यह भी पढ़ें:

    डाटा वॉर: BSNL को टक्कर देने यह कंपनी दे रही 98 रुपये में 39.2 जीबी डाटा, पढ़ें प्लान डिटेल्स

    SBI और JIO ने डिजिटल सेवा के लिए किया करार, ग्राहकों को मिलेंगी कई सुविधाएं

    एप्पल iPhone में भी मिलेगा एंड्रॉइड वाला यह फीचर, जानें कब होगा लॉन्च