Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 14 से लेकर MacBooks तक, Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठायें डील का फायदा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 01:20 PM (IST)

    iPhone 14 and MacBook Discountअगर आप सस्ते दाम में आईफोन फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके के लिए बढ़िया मौका है। सेल 4 अगस्त को लाइव हुई थी। iPhone 14 iPhone 14 Plus MacBook सीरीज iPads और अन्य पर डील्स और छूट का लाभ ऑनलाइन स्टोर्स के साथ विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है।

    Hero Image
    iPhone 14, iPhone 14 Plus, MacBook सीरीज पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। विजय सेल्स एपल पर स्पेशल ऑफर्स के साथ एपल डेज़ सेल की मेजबानी कर रहा है, जिसमें आईफोन 14, मैकबुक सीरीज, आईपैड और अन्य पर रियायती कीमतें शामिल हैं। ग्राहक iPhone 14 पर 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं और एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ कैशबैक ऑफर का आनंद ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप सस्ते दाम में आईफोन फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके के लिए बढ़िया मौका है। सेल 4 अगस्त को लाइव हुई थी। iPhone 14, iPhone 14 Plus, MacBook सीरीज, iPads और अन्य पर डील्स और छूट का लाभ ऑनलाइन स्टोर्स के साथ विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है।

    आईफोन 14

    iPhone 14, जिसकी कीमत 79,000 रुपये है, 128GB स्टोरेज के लिए 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं - आप एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 4000 रुपये का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं। और यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आप 37,000 रुपये की भारी बचत कर सकते हैं, जिससे अंतिम कीमत घटकर मात्र 42,900 रुपये रह जाएगी।

    आईफोन 14 प्लस

    इसी तरह, आप बड़े iPhone 14 Plus पर ट्रक लोड डील पा सकते हैं, जिसकी कीमत 75,949 रुपये से शुरू होती है। और एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4000 रुपये के अतिरिक्त कैशबैक ऑफर के साथ, आप और भी अधिक बचत का आनंद लेंगे।

    मैकबुक

    एम1 चिप वाला मैकबुक एयर अब सिर्फ 75,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि एम2 चिप वाला मैकबुक एयर 1,01,990 रुपये से शुरू होता है। 1,11,900 रुपये से शुरू होने वाले एम2 चिपसेट से लैस मैकबुक प्रो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। बेहतरीन परफॉरमेंस चाहने वालों के लिए, एम2 प्रो चिप वाला मैकबुक प्रो 1,78,990 रुपये से शुरू होता है। और याद रखें, ये सभी कीमतें एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5000 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ आती हैं।

    आईपैड

    iPad 9th Gen की कीमत सिर्फ 25,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPad 10th Gen 38,990 रुपये से उपलब्ध है। आप iPad Air 5th Gen भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 51,900 रुपये से शुरू होती है। आईपैड प्रो पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 75,670 रुपये है। साथ ही, आप इन शानदार डील्स पर एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 3000 रुपये तक के कैशबैक का आनंद ले सकते हैं।

    comedy show banner