Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pop 8: 8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन आज मिलेगा सस्ता, 6 हजार से कम में घर ले जाएं डिवाइस

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:30 AM (IST)

    एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। 8GB रैम वाला फोन बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां न्यूली लॉन्च्ड फोन को आप 6 हजार से कम में खरीद सकेंगे।दरअसल हम यहां Tecno Pop 8 की बात कर रहे हैं। टेक्नो की इस न्यूली लॉन्च्ड फोन की आज पहली सेल होने जा रही है।

    Hero Image
    8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाला Tecno फोन आज मिलेगा सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। 8GB रैम वाला फोन बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, न्यूली लॉन्च्ड फोन को आप 6 हजार से कम में खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-से फोन की हो रही आज पहली सेल

    दरअसल हम यहां Tecno Pop 8 की बात कर रहे हैं। टेक्नो की इस न्यूली लॉन्च्ड फोन की आज पहली सेल होने जा रही है। पहली सेल में Tecno Pop 8 को आप मात्र 5999 रुपये में खरीद कर घर ले सकेंगे। आइए जल्दी से टेक्नो के इस फोन Tecno Pop 8 की खूबियों और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

    Tecno Pop 8 स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर- Tecno Pop 8 फोन Unisoc T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

    डिस्प्ले - Tecno Pop 8 में 6.56 इंच का HD+ डॉट-इन IPS डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

    रैम और स्टोरेज- टेक्नो का यह फोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा-Tecno Pop 8 फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 12MP डुअल AI रियर कैमरा और 8MP AI सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- इस फोन में टाइप-सी कनेक्टिविटी और 10W एडाप्टर के साथ 5000mAhबैटरी मिलती है।

    ये भी पढ़ेंः Motorola G34 5G: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला सस्ता 5G फोन आज होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

    Tecno Pop 8 कहां से खरीदें

    Tecno Pop 8 की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है। बता दें, फोन को बैंक ऑफर के साथ 5999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।