Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 हजार रुपये तक के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे Realme के ये 5G Smartphones, ऐसे उठाएं फेस्टिव ऑफर का लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 07:29 AM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इस फेस्टिव सीजन अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 23000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। ग्राहक 22 अक्टूबर रात 12 बजे से 29 अक्टूबर तक Realme 11 Pro सीरीज 5G Realme 11 सीरीज 5G Realme C सीरीज Realme GT सीरीज और Realme AIoT प्रोडक्ट पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 21 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर अर्ली एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    Realme अपने चुनिंदा 5G Smartphones पर 23 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ग्राहकों के लिए Festive Days sale की घोषणा की है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 23,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस ऑफर का लाभ Flipkart, Amazon और realme.com पर लिया जा सकता है। आइए, कंपनी द्वारा 5G Smartphones पर दिए जाने वाले लाभ के बारे में जान लेते हैं।

    इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर

    ग्राहक 22 अक्टूबर, रात 12 बजे से 29 अक्टूबर तक Realme 11 Pro सीरीज 5G, Realme 11 सीरीज 5G, Realme C सीरीज, Realme GT सीरीज और Realme AIoT प्रोडक्ट पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 21 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर अर्ली एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अक्टूबर, सुबह 12 बजे से विशेष रूप से Amazon.in और realme.com पर Realme Narzo 60x 5G, Realme Narzo N53, Realme Narzo 60 सीरीज 5G और Realme Narzo N55 की खरीद पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आइए, अलग-अलग स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट के बारे में जान लेते हैं।

    Realme 11 Pro 5G

    कंपनी अपने इस 5G स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का कूपन और 2000 रुपये का प्राइस ऑफर दे रही है। इसके साथ ही Realme 11 Pro 5G को 9 महीने की No Cost EMI के साथ 100 रुपये के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। ऑफर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। 

    Realme 11 5G  

    Realme 11 5G स्मार्टफोन पर भी 1000 रुपये का कूपन और अधिकतम 2000 रुपये का प्राइस ऑफर मिल रहा है। Realme 11 5G को 6 महीने की No Cost EMI के साथ 1000 रुपये के बैंक ऑफर पर खरीदा जा सकता है। ऑफर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।

    Realme 11 Pro+ 5G

    Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर कोई भी कूपन नहीं मिल रहा है। इसे 2000 रुपये के प्राइस ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। Realme 11 Pro+ 5G को 9 महीने की No Cost EMI के साथ 1000 रुपये के बैंक ऑफर पर खरीदा जा सकता है। ऑफर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।

    Realme GT 2 Pro

    Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन पर कोई भी कूपन नहीं मिल रहा है। इसे 22000 रुपये के प्राइस ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ Realme GT 2 Pro  को 1000 रुपये के बैंक ऑफर पर खरीदा जा सकता है। इस तरह से इसकी खरीद पर 23000 रुपये की बचत की जा सकती है। ऑफर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है।

    4