Move to Jagran APP

अल्ट्रा-फास्ट 4G नेटवर्क सर्विस से अंडमानवासियों के जीवन में आएगा बदलाव

Airtel ने अंडमान को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने के लिए वहां अल्ट्रा-फास्ट 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 05:21 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 12:40 PM (IST)
अल्ट्रा-फास्ट 4G नेटवर्क सर्विस से अंडमानवासियों के जीवन में आएगा बदलाव
अल्ट्रा-फास्ट 4G नेटवर्क सर्विस से अंडमानवासियों के जीवन में आएगा बदलाव

loksabha election banner

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। भारत एक विकसित राष्ट्र बने इसके लिए जरूरी है कि देश के हर कोने तक आधुनिक सुविधाएं पहुंचाई जाए। हाल ही में अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी परियोजना का काम पुरा हुआ। इसके तहत अंडमान को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार कंपनी Airtel ऐसी पहली कंपनी है जिसने वहां अल्ट्रा-फास्ट 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। फास्ट इंटरनेट के होने से वहां के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। इससे ऑनलाइन एजुकेशन, टेली-हेल्थ, ई-गवर्नेंस सर्विसेज और द्वीपों पर पर्यटन जैसी डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2018 को इस परियोजना की शुरुआत की थी और चेन्नई से अंडमान तक समुद्र के भीतर 2,312 किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू किया गया था। इस पर करीब 1,224 करोड़ रुपये की लागत आई। पोर्ट ब्लेयर के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के 6 अन्य द्वीपों स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामरोता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड, रंगत में भी फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

*Partnered with Airtel


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.