Move to Jagran APP

Diwali 2019: Twitter ने लॉन्च किए नए इमोजी

Twitter ने दिवाली के मौके पर नए इमोजी लॉन्च किए हैं ​जो कि 29 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे...

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 01:42 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:00 PM (IST)
Diwali 2019: Twitter ने लॉन्च किए नए इमोजी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिवाली सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए Twitter ने अपने यूजर्स के लिए नए इमोजी लॉन्च किए हैं। यूजर्स 'लाइट्स ऑन' की इमोजी के साथ अपनी टाइमलाइन को दिवाली के मौके पर रोशन कर सकते हैं। नए इमोजी में आपको डार्क मोड में जलते हुए ​​दीपक की रोशनी को कम या ज्यादा करने की सुविधा मिलेगी। Twitter के नए फीचर्स 29 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे। यानि यूजर्स फेस्टिव सीजन में अपनें Twitter अकाउंट को रोशन बना सकते हैं। नए इमोजी की सुविधा आईओएस और एंड्राइड दोनों वर्जन पर उपलब्ध होगी।

loksabha election banner

फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया Twitter का नया इमोजी 'लाइट्स ऑन' का उपयोग करके यूजर्स अपने अकाउंट की टाइमलाइन को रोशन करने के साथ ही उसमें जगमगाहट फैला सकते हैं। यह फीचर फेस्टिव सीजन में यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। यह फीचर dim और lights out दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 

कंपनी ने पिछले दिनों lights out फीचर रोल आउट किया था, जिसका उपयोग करके ऐप का यूजर इंटरफेस डार्क ब्लू या ग्रे थीम के बजाय ब्लैक किया जा सकता है। यह फीचर बैटरी खपत को भी कम करता है। Twitter पर Lights Out फीचर को इनेबल करने के लिए आप ऐप की ​सेटिंग्स और प्राइवेसी में जाना होगा। जिसके बाद आपको वहां Lights Out दिखाई देगा, उसे इनेबल कर दें।

Twitter के डार्क मोड में लॉन्च किया गया डिम वैरिएशन पहले ही वेब वर्जन, आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन पर उपलब्ध है जबकि 'lights out' का ऑप्शन वेब और आईओएस वर्जन पर ही उपलब्ध होगा। कंपनी अगले हफ्ते इसे एंड्राइड वर्जन पर भी उपलब्ध कराएगी। lights out आपके डिवाइस की बैटरी को सेव करने में मदद करता है। खास बात है कि इस इमोजी से यूजर्स ट्वीटर के हैशटैग का उपयोग करते हुए 11 भाषाओं में दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं। इन भाषाओं में बंगाली, गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया और तेलुगु शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.