जरा बच के, आपका कीमती डेटा चुरा लेगा ‘दाम’; इन तरीकों से खुद को रखें सुरक्षित

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने नए वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी काल रिकार्ड कांटेक्ट हिस्ट्री और कैमरा में सेंध लगा सकता है। ये वायरल फोन का सारा डाटा करप्ट करके बदले में फिरौती मांग सकता है। आइयेजानते हैं कि इससे कैसे बचा जाए।