Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung से लेकर Xiaomi तक, इन 92 स्मार्टफोन्स के बदल जाएंगे फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 04 Aug 2018 07:21 AM (IST)

    Samsung, शाओमी समेत कई ब्रैंड्स के 92 स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं

    Samsung से लेकर Xiaomi तक, इन 92 स्मार्टफोन्स के बदल जाएंगे फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप सैमसंग से लेकर शाओमी के एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके स्मार्टफोन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गूगल ने एंड्रॉइड के नए अपडेट एंड्रॉइड ओरियो 8.0 को सैमसंग, सोनी, शाओमी समेत 92 स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया है। इस अपडेट को एंड्रॉइड Nougat 7.0 के बाद लाया गया है। इस अपडेट के साथ ही इन 92 स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स जुड़ जाएंगे। आइए, जानते हैं कि एंड्रॉइड ओरियो के अपडेट होते ही कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़ेंगे ये नए फीचर्स

    एंड्रॉइड Nougat 7.0 वाले इन 92 स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड ओरियो वाले कई फीचर्स मौजूद नहीं हैं। इनमें से पिक्चर इन पिक्चर वीडियो मोड, पिन्ड शॉर्टकट्स एंड विजेट्स, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, कलर आइकंस के अलाव सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं। इन 92 स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड ओरियो 8.0 के ये सभी नए फीचर्स अब जुड़ जाएंगे। इन फीचर्स के जुड़ जाने के बाद आपका स्मार्टफोन और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।

    सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया अपडेट

    सैमसंग के गैलेक्सी On7 Prime, सैमसंग गैलेक्सी A9 Pro, सैमसंग गैलेक्सी On5, सैमसंग गैलेक्सी On7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी J7, सैमसंग गैलेक्सी S7, सैमसंग गैलेक्सी S7 edge, सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J7 Pro, सैमसंग गैलेक्सी J7 Max, सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro, सैमसंग गैलेक्सी C7 Pro और सैमसंग गैलेक्सी A3 में एंड्रॉइड ओरियो 8.0 अपडेट मिलेगा

    शाओमी और सोनी के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा अपडेट

    शाओमी के Redmi 4, शाओमी रेडमी 5, शाओमी Redmi Note 5 Pro, शाओमी Redmi Note 5, शाओमी Mi Mix 2, Xiaomi Mi A1, Mi Max 2, सोनी एक्सपीरिया XZ1, सोनी एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट, सोनी एक्सपीरिया XA1 Plus, सोनी एक्सपीरिया R1, सोनी एक्सपीरिया R1 Plus, सोनी एक्सपीरिया X, सोनी एक्सपीरिया X Performance, सोनी एक्सपीरिया XZ, सोनी एक्सपीरिया XZ Premium, सोनी एक्सपीरिया XZ, सोनी एक्सपीरिया XA1, सोनी एक्सपीरिया XA1 Ultra और सोनी XA1 Plus में भी यह नया अपडेट मिलेगा।

    इन स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा अपडेट

    सैमसंग, शाओमी और सोनी के अलावा हुआवे P10, हुआवे P10 प्लस, हुआवे नियो, हुआवे P9, Honor 6X, LG Q8, Honor 9i, Honor 7X, Honor 9, Honor 8 Lite, वीवो X9s, वीवो-X20 प्लस, वीवो X20, वीवो Xplay6, वीवो X9 Plus, वीवो X9, एलजी V30+, आसुस Zenfone 4, आसुस Zenfone 4 Pro, LG V30, HTC U11, HTC U Ultra, HTC 10, एलजी G6, एलजी V20, एलजी Q6, वनप्लस 5T, वनप्लस 5, वनप्लस 3T, वनप्लस 3, मोटो Z, मोटो Z Play, मोटो Z2 Play, मोटो X4, मोटो G5, मोटो G5 Plus, मोटो G5S, मोटो G5S Plus और Asus ZenFone 4 Selfie Pro में भी नया अपडेट मिलेगा।