Move to Jagran APP

Samsung Monsoon Sale: स्मार्टफोन्स से लेकर स्पीकर्स को ₹713 की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका

Samsung मानसून सेल का आज इसका आखिरी दिन है। इस दौरान यूजर्स को HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 24 Jul 2019 10:05 AM (IST)Updated: Wed, 24 Jul 2019 10:05 AM (IST)
Samsung Monsoon Sale: स्मार्टफोन्स से लेकर स्पीकर्स को ₹713 की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने कुछ दिन पहले मानसून सेल का आयोजन किया था। आज इसका आखिरी दिन है। इस दौरान यूजर्स को HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर Galaxy M सीरीज पर ही उपलब्ध है। वहीं, Amazon Pay से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर 15 फीसद, होम अप्लायंसेज पर 46 फीसद और स्पीकर्स पर 55 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा मेक माइ ट्रिप पर 15,000 रुपये तक के वाउचर्स दिए जाएंगे।

loksabha election banner

स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ये ऑफर्स: Galaxy A30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 14 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। इसे 18,000 रुपये के बजाय 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy M20 की बात करें तो इसे 10 फीसद के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,390 रुपये के बजाय 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A10 को Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Galaxy A70 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 30,900 रुपये के बजाय 28,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Galaxy M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,490 रुपये के बजाय 13,990 रुपये में खरीद जा सकेगा। इसके अलावा Galaxy A50 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपये है जो पहले 24,000 रुपये थी। इसे भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

स्पीकर्स पर ये ऑफर हैं उपलब्ध: HARMAN Kardon OMNI10PL को 17,990 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके ESQUIRE2 वेरिएंट को 14,990 रुपये के बजाय 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। JBL Flip 3 क 9,990 रुपये के बजाय 5,417 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा JBL T110 को 1,290 रुपये के बजाय 713 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। नई कीमत पर इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

अन्य प्रोडक्टस पर भी ऑफर उपलब्ध: Samsung Ultra HD (4K) LED Smart TV को 1,04,900 रुपये के बजाय 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 43 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके HD Ready LED TV 32 inch (N4010) को 21,900 रुपये के बजाय 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यही नहीं, HD Ready LED TV 32 inch (N4310) को 28,900 रुपये के बजाय 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.