सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन पर 55 फीसदी की छूट, J7 प्राइम पर भी भारी डिस्काउंट
स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। स्नैपडील की अनबॉक्स सेल के तहत सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। स्नैपडील की अनबॉक्स सेल के तहत सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S3 को आप 55 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यही नहीं गैलेक्सी J7 प्राइम को भी 13 फीसदी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
गैलेक्सी S3 हुआ 55 फीसदी सस्ता:
सैमसंग ने जब गैलेक्सी S3 को लॉन्च किया था, उस वक्त इस फोन की कीमत 26,890 रुपये थी। स्नैपडील पर आप इस स्मार्टफोन को 55 फीसदी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 12,222 रुपये में खरीद सकते हैं।
गैलेक्सी S3 के फीचर्स:
गैलेक्सी S3 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है| यह 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। S3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
गैलेक्सी J7 प्राइम पर 2500 रुपये की छूट:
स्नैपडील सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम के 16GB वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इस सेल में यह फोन 16,900 रुपये की कीमत में मिल रहा है। बाजार में इसकी असल कीमत 19,400 रुपये है।इसका मतलब इस स्मार्टफोन पर 13 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
गैलेक्सी J7 प्राइम के फीचर्स:
इस फोन में फुल मेटल बॉडी डिजाइन और एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है| इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है| इसके साथ ही इसमें 1.6GHz Exynos 7870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और माली T830MP2 GPU भी मौजूद है। यह फोन 3GB की रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। गैलेक्सी J7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ मौजूद है|