Move to Jagran APP

55,000 से कम कीमत में खरीदें Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip

Galaxy Z Flip July 2020 ऑफर 31 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में ग्राहकों के पास फोन खरीदने के लिए दो दिनों का मौका होगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 09:41 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 07:27 AM (IST)
55,000 से कम कीमत में खरीदें Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip
55,000 से कम कीमत में खरीदें Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीदने किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन फोन की कीमत इस सपने के आड़े आ जाती है। लेकिन सैमसंग के Galaxy Z Flip July 2020 ऑफर में फोन को आधी से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस ऑफर को खत्म होने में केवल 2 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में अगर आप Galaxy का फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, तो आपके पास अंतिम दो दिनों का वक्त होगा। Galaxy Z Flip July 2020 ऑफर 31 जुलाई को खत्म हो रहा है।

loksabha election banner

कैसे खरीदें सस्ता फोन

Samsung के फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip की वास्तविक कीमत 1,08,999 रुपए है। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन की खरीद पर गैलेक्सी डिवाइस के साथ 46,000 रुपए का एक्सचेंज वैल्यू ऑफर कर रही है। इसके अलावा कस्टमर को 8000 रुपए का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर ग्राहक Galaxy Z Flip स्मार्टफोन को एक सीमित वक्त के इस्तेमाल के बाद कंपनी को वापस करते हैं, तो 70फीसदी का एश्योर्ड बॉय-बैक हासिल कर पाएंगे। मतलब फोन Samsung कंपनी को वापस करने पर फोन की कुल कीमत का 70 फीसदी रकम वापस पा सकेंगे। लेकिन उसकी अपनी कई सारे शर्तें होगी। फोन की खरीद के साथ ग्राहक को एक साल का एक्सिडेंटल प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही ग्राहक के पास फोन को 18 माह की नो-कास्ट EMI पर खरीदने का मौका होगा। फोन खरीद पर 4 माह तक फ्री Youtube premium सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त Smart Club के जरिए Samsung के एक्सक्लूसिव आउटलेट से 38,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।

Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन

Galaxy Z Flip में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी Z फ्लिप सैमसंग के खास अल्ट्रा-थिन ग्लास के साथ आता है जो इसकी स्क्रीन को प्रटेक्ट करता है। फोन में दिया गया छोटा सेकेंडरी कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है। फोन का मेन डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बाहर की तरफ फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का वाइड-ऐंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम से लैस है।

एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy Z Flip को 8जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया गया। यह फोन 3,300mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन की सबसे खास बात है कि यह विडियो शूट या फोटो क्लिक करने के लिए 90 डिग्री तक मुड़ जाता है। साइज की बात करें को फोल्ड होने पर यह फोन 87.4x73.6x17.33mm और अनफोल्ड होने पर 167.3x73.6x7.2mm का हो जाता है।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.