Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 टैब को 23 जून से लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। Galaxy Tab S7 FE टैब चार कलर ऑप्शन में आएगा। जबिक Galaxy Tab A7 Lite दो स्टाइलिश कलर Gray और Silver में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jun 2021 09:08 AM (IST)
Samsung Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह Galaxy Tab S7 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite आज यानी 23 जून 2021 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन दोनों टैब की दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू होगी। इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।Galaxy Tab S7 FE टैब के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है। जबकि 6GB +128GB वेरिएंट 50,999 रुपये में आएगा। Galaxy Tab A7 Lite के 3GB + 32GB LTE वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि वाई-फाई मॉडल 11,999 रुपये में आएगा।

loksabha election banner

ऑफर्स

Samsung Galaxy Tab S7 FE को HDFC कार्ड से खरीद पर 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही की-बोर्ड कवर पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। Galaxy Tab A7 Lite पर 6 माह नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिल रही है। Galaxy Tab A7 Lite को 2499 रुपये प्रतिमाह की EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। Galaxy Tab S7 FE को चार कलर ऑप्शन Mystic Black, Mystic Silver Mystic Green और Mystic Pink में पेश किया गया है। जबकि Galaxy Tab A7 Lite दो स्टाइलिश कलर Gray और Silver में आएगा।

Samsung Galaxy Tab S7 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab S7 में 12.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल होगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। टैब ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके रियर में एक 8MP का कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा। मेमोरी कार्ड की मदद से स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। पावर बैकअप के लिए टैब में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। टैब का वजन 608 ग्राम होगा। जबकि डायमेंशन 185.0 x 284.8 x 6.3mm है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, Type C USB 3.2 Gen1 का सपोर्ट दिया गया है। टैब में फुल एचडी रिकॉर्डिंग दी गई है।

Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। टैब एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। टैब के रियर में 8MP AF कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 2MP का कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर टैब में Octa-core 4×2.3GHz + 4×1.8GHz का सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए टैब में 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसे 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi Direct, Bluetooth v5.0 दिया गया है। टैब Type C USB 2.0 और 3.5mm जैक के साथ आएगा। टैब का डायमेंशन 212.5 x 124.7 x 8.0mm है। जबकि वजन Wi-Fi वेरिएंट का वजन 366 ग्राम है। वही LTE वेरिएंट 371 ग्राम का होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.