Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Tab S6 समेत Galaxy Watch 4G आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy Tab S6 को भारतीय बाजार में Rs 59900 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो कि आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा...

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 07:00 AM (IST)
Samsung Galaxy Tab S6 समेत Galaxy Watch 4G आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानें ऑफर्स
Samsung Galaxy Tab S6 समेत Galaxy Watch 4G आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारतीय बाजार में Galaxy Tab S6 को लॉन्च कर दिया है। ​इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Watch 4G और Watch Active 2 की भी घोषणा की है। तीनों ही डिवाइस भारत में आज सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ​जिन्हें आप Amazon, Flipkart, Samsung Online Store और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy Tab S6 को Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं Galaxy Watch 4G में 4G LTE सपोर्ट की सुविधा दी गई है। 

loksabha election banner

Samsung Galaxy Tab S6 की कीमत पर नजर डालें तो भारत में इस टैबलेट को Rs 59,900 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जिसे आप cloud blue और mountain grey कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। डिवाइस के साथ कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे। अगर आप HDFC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको Rs 5,000 तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं इसके साथ दिए गए लॉन्च ऑफर में Rs 5,499 की कीमत में कीबोर्ड कवर साथ दिया जाएगा। इस कीबोर्ड कवर की ओरिजनल कीमत Rs 10,999 है।

वहीं Galaxy Watch 4G LTE की कीमत की बात करें कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 28,490 है जबकि 42mm वर्जन को Rs 30,990 में लॉन्च किया गया है। वहीं Galaxy Watch Active 2 की कीमत Rs 26,990 है और इसमें एल्यूमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। जबकि इसका स्टेनलैस स्टील बॉडी वाला मॉडल Rs 31,990 में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab S6 के फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S6 का वजन केवल 420 ग्राम है और यह डिवाइस 5.7mm स्लिम है। इसमें 2560 x 1600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 10.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है। इसे Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। साथ ही डिवाइस में 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पावर बैकअप के लिए 7,040एमएएच की बैटरी मौजूद है। 

Samsung Galaxy Watch 4G के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 4G के 46mm वेरिएंट में 1.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जबकि 42mm वेरिएंट में 1.2 इंच का सुपर एमोलेड पैनल मौजूद है। दोनों डिवाइस में 22mm का इंटरचेंजेबल स्ट्रैप उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें e-SIM सपोर्ट दिया गया है और यह वॉच रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ कंपेटिबल है।

Samsung Galaxy Watch Active 2 के फीचर्स

इसमें 1.4 इंच का राउंड सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह ​वॉच एल्यूमिनियम और स्टेनलैस स्टील केस के साथ उपलब्ध होगी। इसकी स्क्रीन IP68 सर्टिफाइड है जो कि स्क्रीन को डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। खास फीचर्स के तौर पर इसमें हार्ट-रेट सेंसर, ECG सेंसर, एसेलोमीटर, गायरोस्कोप शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.