Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S20 सीरीज होगा सबसे धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 16GB RAM समेत ये होंगे खास फीचर्स

Samsung Galaxy S20 सीरीज को कंपनी अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S20 Galaxy S20 Ultra और Samsung Galaxy S20+ को लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 06:14 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 06:59 PM (IST)
Samsung Galaxy S20 सीरीज होगा सबसे धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 16GB RAM समेत ये होंगे खास फीचर्स
Samsung Galaxy S20 सीरीज होगा सबसे धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 16GB RAM समेत ये होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy S20 सीरीज को कंपनी अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S20, Galaxy S20 Ultra और Samsung Galaxy S20+ को लॉन्च किया जा सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की खास बात ये है कि इसमें लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy S20 Ultra में 16GB RAM दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक नई लीक सामने आई है जिसमें इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के लगभग सभी फीचर्स सामने आए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को मार्च में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy S20 Ultra

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S20 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसे 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.9 इंच की Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल दिया जा सकता है। फोन में 20:9 आसपेक्ट रेश्यो वाला सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक ToF सेंसर दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 10x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है।

Samsung Galaxy S20+

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सका है। इसमें भी सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी Exynos 990 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ToF सेंसर के साथ दिया जा सकता है। इसमें भी 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Samsung Galaxy S20

इस सीरीज के सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। ये स्मार्टफोन भी सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Exynos 990 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन भी 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें Samsung Galaxy S20+ की तरह ही कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.