Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S10, Note 10 के फीचर्स होंगे इंप्रूव, रोल आउट हुआ OneUI 2.1

Samsung ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S10 और Note 10 के लिए Android 10 पर आधारित OneUI 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रोल आउट किया है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 02:45 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S10, Note 10 के फीचर्स होंगे इंप्रूव, रोल आउट हुआ OneUI 2.1

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भी अपने सभी स्मार्टफोन्स के लिए Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस क्रम में पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के लिए OneUI 2.1 अपडेट को रोल आउट किया है। इस नए अपडेट के साथ ही, Galaxy S10, Note 10 यूजर्स को अब सिस्टम वाइड डार्क मोड, इंप्रूव्ड कैमरा एक्सपीरियंस, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, नए प्राइवेसी फीचर्स, अपग्रेडेड डिजिटव वेलबीइंग जैसे बदलाव देखने को मिलेगा। नए अपडेट के साथ इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर्स को इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S20 की तरह ही एक्सपीरियंस मिलेगा।

OneUI 2.1 के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

OneUI 2.1 के साथ Galaxy S10 और Note 10 यूजर्स को Galaxy S20 सीरीज की तरह ही वन टैप फाइल शेयरिंग Quick Share का एक्सेस मिलेगा। OneUI 2.1 में OneUI 2.0 के मुकाबले कई एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं, जो यूजर्स एक्सेस कर सकेंगे। फाइल के अलावा यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्शन का इस्तेमाल करके म्यूजिक शेयर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फाइल शेयरिंग के अलावा कैमरा फीचर्स को भी काफी इंप्रूव किया गया है। यूजर्स सेल्फी कैमरे से भी 4K क्वालिटी की वीडियो 60 fps में रिकार्ड कर सकेंगे। साथ ही, नाइट मोड, सिंगल टेक मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नए अपडेट के साथ प्रो मोड फीचर मिलता है। इस मोड के जरिए फ्रंट और बैक कैमरा स्वीचिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपने पर्सनल फोटोज के लिए माई फिल्टर फीचर के जरिए आप अपने हिसाब से कस्टम फिल्टर भी क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही गैलरी ऐप को भी इंप्रूव किया गया है। इसमें एक जैसे फोटोज नए क्लिन व्यू ऑप्शन के जरिए सेग्रिगेट किए जा सकते हैं। साथ ही, लेटेस्ट क्विक क्रॉप फीचर को भी नए अपडेट के साथ जोड़ा गया है।

कैसे करे डाउनलोड?

Samsung Galaxy S10, Note 10 के लिए रोल आउट किए गए OneUI 2.1 के साथ Android अप्रैल 2020 सिक्युरिटी पैच भी रोल आउट किया गया है। Galaxy S10 यूजर्स के लिए फर्मवेयर वर्जन G97xFXXU4CTC9 जबकि, Galaxy Note 10 के लिए फर्मवेयर वर्जन N97xFXXU3CTC9 के नाम से रोल आउट हुआ है। आप इसे अपने फोन की सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर, सॉफ्टवेयर अपडेट  पर टैप करके डाउनलोड कर सकते हैं। अगर, आपके रीजन में ये अपडेट उपलब्ध नहीं है तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा क्योंकि इसे फेज वाइज रोल आउट किया गया है। इसके अलावा आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फर्मवेयर आर्काइव से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।