Move to Jagran APP

Samsung ने भारत में Galaxy A50 स्मार्टफोन में दिया एंड्राइड 10 के साथ OneUI अपडेट

Samsung Galaxy A50 को एंड्राइड 10 अपडेट प्राप्त हो गया है और इसके साथ ही यूजर्स को फोन में डार्क मोड समेत कई फीचर्स की सुविधा मिलेगी

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 12:41 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 12:41 PM (IST)
Samsung ने भारत में Galaxy A50 स्मार्टफोन में दिया एंड्राइड 10 के साथ OneUI अपडेट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपने Galaxy A50 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया एंड्राइड अपडेट दिया गया है। Galaxy A50 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 के साथ लेटेस्ट मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच और OneUI के साथ आएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी A50 स्मार्टफोन में मार्च में एंड्राइड 10 अपडेट देना शुरू कर दिया था। लेकिन उस वक्त इस रोलआउट में सॉफ्टवेयर बग रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इस रोलआउट को रोक दिया था। लेकिन अब कंपनी ने दोबारा से गैलेक्सी A50 में एंड्राइड 10 अपडेट दोबारा देना शुरू कर दिया है। फोन के अपडेट के साथ Firmware वर्जन A505FDDU4BTC8 के साथ लेटेस्ट एंड्राइड 10 OneUI 2 का इंप्रूवमेंट मिलेगा। इससे स्मार्टफोन यूजर्स को अच्छे इंटरफेस के साथ क्लियर ऐप आइकन और कलर मिलते हैं।

loksabha election banner

SamMobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A50 को भारत में फर्मवेयर वर्जन A505FDDU4BTC8 अपडेट मिल रहा है। इसका साइज 1.7 जीबी है। इस अपडेट के साथ फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड फीचर्स भी आए हैं। साथ ही Calculator, Samsung Internet, Samsung Health और Samsung note का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा Galaxy A50 यूजर्स को अब Dark Mode, स्मूथ एनिमेशन के साथ OneUI2 मिलना शुरू हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A50 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 15,899  रुपए है। 

Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन को पिछले साल 2019 में फरवरी में लॉन्च किया गया था, उस वक्त स्मार्टफोन में एंड्राइड 9 Pie के साथ टॉप पर OneUI दिया गया था। फोन में Octa-core Exynos 9610 SoC चिपसेट दिया गया है। जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके असावा फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप 25MP+5MP+8MP दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.4 इंच का डिस्पले दिया जाएगा। साथ ही 4000mAh का बैटरी सपोर्ट दिया गया है।

कैसे करें इंस्टॉल

यूजर्स को नए अपडेट के लिए  फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद सिस्टम अपडेट में विजिट करना होगा। अगर आपको यहां अपडेट दिखता है, तो Download and install ऑप्शन पर टैप करना होगा। अगर आपको कोई अपडेट नहीं दिखता है, तो आने वाले दिनों में जल्द अपडेट नजर आएगा।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.