Move to Jagran APP

Samsung का बड़ा ऐलान, इन शानदार स्मार्टफोन को चार साल तक मिलेगा सिक्योरिटी अपडेट

Samsung ने बड़ा ऐलान किया है कि 2019 और इसके बाद के सभी स्मार्टफोन को चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। इससे पहले 2020 में कंपनी ने घोषणा की थी कि कंपनी के लेटेस्ट डिवाइस को तीन वर्ष तक एंड्राइड अपडेट मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 10:48 AM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 10:48 AM (IST)
Samsung का बड़ा ऐलान, इन शानदार स्मार्टफोन को चार साल तक मिलेगा सिक्योरिटी अपडेट
Samsung के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने 2020 में घोषणा की थी कि कंपनी के लेटेस्ट डिवाइस को तीन वर्ष तक एंड्राइड अपडेट मिलेगा। अब कंपनी ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है कि 2019 और इसके बाद के सभी स्मार्टफोन को चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। आपको बता दें कि एक समय था जब कंपनी अपने हैंडसेट के लिए अपडेट रिलीज करने में सबसे पीछे थी। यूजर्स को अपडेट मिलने में करीब 5 से 7 महीनों का समय लगता था। 

loksabha election banner

सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी फोन को लॉन्च के बाद चार साल तक अपडेट मिलता रहेगा। कुछ मॉडल को तिमाही में अपडेट दिया जाएगा, जबकि फ्लैगशिप डिवाइस को हर महीने अपडेट मिलेगा। इस ऐलान के बाद अब सैमसंग ने गूगल को पीछे छोड़ दिया है। गूगल अपने डिवाइस को तीन वर्ष के लिए सिक्योरिटी अपडेट देती है। 

इन डिवाइस को मिलेगा चार वर्ष तक अपडेट

  • Samsung Fold, Z Fold2 5G, Z Flip, Z Flip 5G
  • Samsung Galaxy S10, S10+, S10e, S10 5G, S10 Lite, S20 5G, S20+ 5G, S20 Ultra 5G, S20 FE 5G, S21 5G, S21+ 5G, S21 Ultra 5G
  • Samsung Galaxy Note10, Note10+, Note10+ 5G, Note20 5G, Note20 Ultra 5G
  • Samsung Galaxy A10e, A20, A50, A11, A21, A51, A51 5G, A71 5G
  • Samsung Galaxy XCover FieldPro, XCover Pro

इन टैबलेट को मिलेगा अपडेट

Samsung Tab Active Pro, Tab Active3, Tab A 8 (2019), Tab A with S Pen, Tab A 8.4 (2020), Tab A7, Tab S5e, Tab S6, Tab S6 5G, Tab S6 Lite, Tab S7, Tab S7+

हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन 

सैमसंग ने हाल ही में F-सीरीज का विस्तार करते हुए Galaxy F62 को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मिलेगी 7,000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 218 ग्राम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.