Move to Jagran APP

Nokia 10 PureView फ्लैगशिप फोन Snapdragon 875 प्रोसेसर के साथ अगले साल होगा लॉन्च: रिपोर्ट

Nokia 10 PureView कई दिनों से अपनी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस फ्लैगशिप फोन की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिससे Nokia 10 PureView की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 06:36 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:37 AM (IST)
Nokia 10 PureView फ्लैगशिप फोन Snapdragon 875 प्रोसेसर के साथ अगले साल होगा लॉन्च: रिपोर्ट
Nokia 10 PureView की फोटो gsmarena से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 10 PureView कई दिनों से अपनी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस फ्लैगशिप फोन की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Nokia 10 PureView की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग, फीचर या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

loksabha election banner

NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 10 PureView स्मार्टफोन अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च होगा। इस फोन में मल्टी कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें Zeiss ऑप्टिकल लेंस मौजूद होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। 

Nokia 10 PureView की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Nokia 10 PureView में स्टील का फ्रेम देगी। साथ ही इस फोन में एचडी डिस्प्ले और पावरफुल Snapdragon 875 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस अगामी फोन में दमदार बैटरी मिल सकती है। कीमत की बात करें तो Nokia 10 PureView स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

Nokia 3.4 

आपको बता दें कि कंपनी ने सितंबर में Nokia 3.4 से पर्दा उठाया था। इस स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत 159 यूरो (13,700 रुपये) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 3.4 स्मार्टफोन Android 10 OS पर काम करेगा। हालांकि जल्द ही फोन को एंड्राइड 11 का अपडेट मिलेगा। फोन में 6.39 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits होगी। फोन की डिस्प्ले 720 x 1560 pixels रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में दो वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज में मिलेगा। फोन के स्पेस के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया  जा सकेगा। 

कैमरा और बैटरी

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Nokia 3.4 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा।  इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही Nokia 3.4 के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा Nokia 3.4 में पावरबैकअप के लिए 4000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे  10W एडॉप्टर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.