Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के इन दो रिचार्ज प्लान पर मुफ्त में सालभर तक Disney+ Hotstar VIP देखने का मौका

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 07:13 AM (IST)

    Disney+ Hotstar VIP का सालाना सब्सक्रिप्शन 399 रुपए में आता है। वहीं Disney+ Hotstar Premium का मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपए और वार्षिक प्लान 1499 रुपए का है।

    Jio के इन दो रिचार्ज प्लान पर मुफ्त में सालभर तक Disney+ Hotstar VIP देखने का मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लेकर आया है, जिसके तहत jio यूजर्स सालभर के लिए मुफ्त में Disney+ HotStar VIP का सब्सक्रिप्शन हासिल कर पाएंगे। यह सुविधा 499 रुपए के मंथली और 2599 के वार्षिक रिचार्ज प्लान पर मिलेगी। मौजूदा वक्त में Disney+ Hotstar VIP का सालाना सब्सक्रिप्शन 399 रुपए में आता है। वहीं Disney+ Hotstar Premium का मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपए और वार्षिक प्लान 1499 रुपए का है। हालांकि इन दोनों प्लान के साथ कंपनी ने एक शर्त जोड़ी है, जिसके तहत Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन सालभर तक जारी रखने के लिए जियो यूजर्स को  पूरे एक साल तक लगातार कोई एक Jio प्लान को एक्टिव रखना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 401 रुपए के मंथली प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 90GB डाटा मिलता है। इसमें प्रतिदिन 3GB फास्ट डाटा के साथ 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। इसके अलावा jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें नॉन जियो यूजर्स के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में मैसेज भेज सेकेंगे।

    जियो के 2599 के प्लान पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें सालभर तक अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS भेजे जा सकेंगे। इसके साथ ही नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान पर जियो की तरफ से कुल 720GB डेटा दिया जाएगा। इसमें से रोजाना 2GB फास्ट डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 10GB अतिरिक्त डाटा दिया मिलेगा। इन दोनों के प्लान के साथ Jio App का Complimentary subscription दिया जा रहा है।

    Disney+ Hotstar VIP के 399 के सालाना सब्सक्रिप्शन पर डेली शोप, मूवी एंड किड्स कंटेंट के साथ क्रिकेट प्रीमियर लीग समेत लेटेस्ट इंडियन एपिसोड देखे जा सकते हैं। Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन में बाकी कंटेंट के अलावा Hotstar एक्सक्लूसिव सीरीज को देखा जा सकेगा।

    (Written By- Saurabh Verma)

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।