Move to Jagran APP

Reliance Jio GigaFiber Launch: डाटा प्लान्स से लेकर कैसे करें रजिस्टर, जानें सभी डिटेल्स

Reliance Jio GigaFiber Reliance Jio की वार्षिक जनरल मीटिंग यानि की AGM 12 अगस्त को होने वाली है। जानते हैं इस मीटिंग में आपके लिए क्या कुछ खास हो सकता है?

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 12:09 PM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 12:15 PM (IST)
Reliance Jio GigaFiber Launch: डाटा प्लान्स से लेकर कैसे करें रजिस्टर, जानें सभी डिटेल्स
Reliance Jio GigaFiber Launch: डाटा प्लान्स से लेकर कैसे करें रजिस्टर, जानें सभी डिटेल्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio GigaFiber: Reliance Jio की वार्षिक जनरल मीटिंग यानि की AGM 12 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसमें JioGigaFiber से लेकर JioPhone 3 सम्मिलित हो सकता है। Reliance Jio ने अपनी पिछली AGM में GigaFiber सेवा को पेश किया था। तब से कंपनी GigaFiber Preview Offer चला रही है। इसमें उपभोक्ताओं को 100Mbps तक की डाटा स्पीड मिल रही है। उम्मीद है की आने वाली AGM में कंपनी इससे संबंधित बड़ी घोषणा करेगी। जानते हैं इस मीटिंग में आपके लिए क्या कुछ खास हो सकता है?

loksabha election banner

Reliance Jio GigaFiber: डाटा प्लान्स- अनुमान है की कंपनी कम से कम तीन डाटा प्लान्स लेकर आएगी। इसमें सबसे सस्ता डाटा प्लान Rs 500 प्रति महीने का होगा। यह 100Mbps इंटनरेट स्पीड ऑफर करेगा। दूसरा, Jio GigaFiber प्लान 'Triple Pay Plan' के नाम से आ सकता है। इसकी कीमत Rs 600 के करीब होगी। इस प्लान में कंज्यूमर्स को DTH सेवा, ब्रॉडबैंड इंटरनेट और लैंडलाइन सेवा भी मिलेगी। Reliance Jio GigaFiber का प्रीमियम प्लान Rs 1000 प्रति महीना के आस-पास की कीमत का हो सकता है। इस डाटा प्लान में ऊपर बताई गई तीन सेवाओं के साथ-साथ IoT प्रोडक्ट्स के लिए सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ ही, Jio अपने सभी GigaFiber प्लान्स के साथ बंडल लैंडलाइन ऑफर कर सकता है।

Reliance Jio GigaFiber: इंटरनेट स्पीड्स- लॉन्च के समय, Jio ने कहा था की उसकी GigaFiber सेवा में 1Gbps तक की अधिकतम स्पीड ऑफर की जाएगी। हालंकि, कंपनी अलग-अलग प्लान में उसी इसब से स्पीड भी ऑफर करेगी। इस क्षेत्र में Jio की टककर Spectra और ACT Fibernet जैसी कंपनियों से होगी। ये दोनों कंपनियां भी चुनिंदा क्षेत्रों में 1Gbps की डाउनलोड स्पीड ऑफर करती हैं।

Reliance Jio GigaFiber: कैसे करें रजिस्टर- फिलहाल, Jio GigaFiber सेवा बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध है। यूजर्स इसके लिए साइन-अप कर सकते हैं। इसके लिए GigaFiber.Jio.com/registration पर जाकर अपनी सभी जरूरी जानकारी जो मांगी जाएगी, उसे भर दें। Jio GigaFiber Rs 4500 के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ उपलब्ध है। इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 100Mbps स्पीड और 100GB डाटा मिलता है। डाटा सीमा समाप्त होने के बाद, यूजर्स 40GB डाटा का टॉप-अप करवा सकते हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.