Move to Jagran APP

Realme X2 Pro भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Realme X2 Pro को भारतीय बाजार में Snapdragon 855 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध होगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 05:24 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 05:24 PM (IST)
Realme X2 Pro भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme X2 Pro लॉन्च करने वाली है और इसके लिए 20 नवंबर को इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 18 नवंबर यानि आज से Blind Sale के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें ग्राहक 1,000 रुपये एडवांस देकर Realme X2 Pro को बुक कर सकते हैं और इसकी शिपिंग 20 नवंबर से शुरू होगी। बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में मिलते-जुलते फीचर्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में। 

loksabha election banner

Realme X2 Pro को भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 27,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं चीन में इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 यानि लगभग Rs 27,200, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,899 यानि करीब Rs 29,200 और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 लगभग Rs 33,200 है। 

Realme X2 Pro के फीचर्स की बात करें तो भारत में लॉन्च होने वाले डिवाइस को Snapdragon 855 Plus चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। जबकि भारतीय बाजार में अभी तक यह प्रोसेसर लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी सुपर AMOLED Fluid डिस्प्ले दिया जा सकता है। चीनी मार्केट में लॉन्च किए जा चुके इस स्मार्टफोन में पांच कैमरे दिए गए हैं, जिसमें चार कैमरे बैक पैनल में और एक सेल्फी कैमरा है। 

Realme X2 Pro में 20x hybrid zoom फीचर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 50W Super VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.