Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme festive days sale 2023: Smartphone से लेकर ईयरबड्स तक, धमाकेदार डिस्काउंट में मिल रहे रियलमी प्रोडक्ट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 10:00 AM (IST)

    Realme festive days sale 2023 रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) लाइव कर दी है। अगर आप भी एक नया टैबलेट ईयरबड या स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो सेल में कम कीमत पर खरीदारी करने का यह सही मौका है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले यूजर्स सेल में रियलमी प्रोडक्ट्स कम दाम में खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Realme festive days sale 2023: रियलमी ने सेल की लाइव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) लाइव कर दी है। अगर आप भी एक नया टैबलेट, ईयरबड या स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो सेल में कम कीमत पर खरीदारी करने का यह सही मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियलमी फेस्टिव डेज सेल के हाइलाइट्स

    रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) में कंपनी realme 11x 5G, realme C53, realme narzo 60x 5G, realme C51 जैसे स्मार्टफोन पर बेस्ट डील दे रही है। इन स्मार्टफोन पर 2000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    • realme 11 5G स्मार्टफोन को इस सेल में 3000 रुपये तक के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। 
    • realme Buds air 5 पर 1400 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
    • realme Pad 2 को कंपनी सेल में 4000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका दे रही है।

    कहां से कर सकते हैं खरीदारी

    रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) के दौरान सस्ते गैजेट की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट रियलमी (https://t.co/FqV7Icmb4m) से कर सकते हैं। इसके अलावा, रियलमी की डील्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी चेक की जा सकती है।

    ये भी पढ़ेंः आपका अपना मुसीबत में कर रहा बार-बार फोन, Smartphone में DND है ऑन; फिर भी समय से मिलेगा अलर्ट

    सेल में कब तक कर सकते हैं खरीदारी

    दरअसल, रियलमी की ओर से कम दाम में खरीदारी करने का यह मौका लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा। रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) 22 अक्टूबर रात 12:00AM बजे से शुरू हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 29 अक्टूबर रात 12:00AM बजे तक की जा सकेगी।