Move to Jagran APP

Flipkart पर शुरू हुई Realme Days सेल, इन स्मार्टफोन को आकर्षक ऑफर के साथ खरीदने का शानदार मौका

Realme Days सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। यह सेल 23 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में रियलमी के सभी स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और डील दी जाएंगी। आइए जानते हैं इस सेल में कम कीमत पर मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 12:31 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 08:06 AM (IST)
Flipkart पर शुरू हुई Realme Days सेल, इन स्मार्टफोन को आकर्षक ऑफर के साथ खरीदने का शानदार मौका
Realme के फोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Realme Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। यह सेल 23 नवंबर यानी आज से लेकर 25 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में रियलमी के लगभग सभी स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और डील दी जा रही हैं। अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो आप रियलमी की सेल का फायदा उठा सकते हैं। यहां आज हम आपको रियलमी डे सेल में उपलब्ध कुछ चुनिंदा शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

loksabha election banner

Realme C3

कीमत : 7,999 रुपये

फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP का है। वहीं, दूसरा 2MP का टेलिफोटो लेंस है। फोन में क्रोमा बूस्ट फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही पोट्रेट मोड, HDR, स्लो-मो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फ्रंट सेंसर की बात करें तो इसमें 5MP का सेंसर दिया गया है। यह AI आधारित है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Realme Narzo 20a     

कीमत : 8,499 रुपये

Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और तीसरा 2MP retro सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Realme C15

कीमत : 9,999 रुपये

Realme C15 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में  MediaTech Helio G35 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 4GB LPDDR4x रैम दी गई है। इसके अलावा इस फोन को रियर में 13MP+ 8MP+2MP+2MP क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिला है।

Realme 7i

कीमत : 11,999 रुपये

Realme 7i एंड्राइड 10 के साथ Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और 720x1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का अन्य सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 7i में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.