Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48MP कैमरा वाले Realme 5 Pro की सेल Flipkart पर शुरू, Rs 7000 के बेनेफिट्स का उठाएं लाभ

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 12:12 PM (IST)

    Realme 5 Pro बैटरी और कैमरा के मामले में एक बेहतर फोन कहा जा सकता है..आज यह फोन सेल के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा पढ़ें सेल से जुडी सभी डिटेल्स

    48MP कैमरा वाले Realme 5 Pro की सेल Flipkart पर शुरू, Rs 7000 के बेनेफिट्स का उठाएं लाभ

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 5 Pro आज एक बार फिर Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। Realme के इस फोन की सेल कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर 12PM बजे शुरू होगी। अगर आप 12PM बजे वाली सेल में फोन नहीं खरीद पाते, तो आपके पास रात 8PM बजे एक बार फिर ये फोन खरीदने का मौका होगा। Realme 5 Pro को पिछले महीने Realme 5 के साथ लॉन्च किया गया था। अब तक Realme 5 Pro कई बार सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस फोन की मुख्य हाइलाइट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC, 8GB तक की रैम, क्वैड कैमरा सेटअप है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा और 4035mAh बैटरी मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 5 Pro भारत में कीमत और सेल ऑफर्स: Realme 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज बेस वेरिएंटकी कीमत Rs 13999 है। इसके 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 14999 और Rs 16999 है। फोन को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा। Realme 5 Pro के लॉन्च ऑफर्स में Reliance Jio यूजर्स और Paytm First Membership (कंपनी की वेबसाइट से खरीद पर) यूजर्स को Rs 7000 तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसी के साथ Realme की वेबसाइट से खरीद पर Paytm UPI से पेमेंट करने पर Rs 2000 का कैशबैक मिलता है। वहीं, flipkart यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI समेत अन्य बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे।

    Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ 8GB तक रैम मौजूद है। Realme 5 Pro में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। बाकी के कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। Realme 5 Pro के पावर बैकअप के लिएइसमे 4035mAh बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

    comedy show banner
    comedy show banner