Move to Jagran APP

Qualcomm Lenovo ने Project Limitless नाम से लॉन्च पहला 5G लैपटॉप

Qualcomm और चीनी कंप्यूटर निर्माता कंपनी Lenovo अपना पहला 5G लैपटॉप लाने के लिए साथ आए हैं। लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx कंप्यूट प्लेटफार्म पर काम करेगा।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 29 May 2019 04:09 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 04:10 PM (IST)
Qualcomm Lenovo ने Project Limitless नाम से लॉन्च पहला 5G लैपटॉप
Qualcomm Lenovo ने Project Limitless नाम से लॉन्च पहला 5G लैपटॉप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Qualcomm और चीनी कंप्यूटर निर्माता कंपनी Lenovo अपना पहला 5G लैपटॉप लाने के लिए साथ आए हैं। "Project Limitless" के कोड नेम के साथ आने वाला 5G इनेबल इस पीसी में दुनिया का पहला 7nm प्लेटफार्म होगा। यह प्लेटफार्म खासतौर से उन पीसी के लिए बना है जो 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।

loksabha election banner

लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx कंप्यूट प्लेटफार्म पर काम करेगा। यह प्लेटफार्म 5G और 4G दोनों कनेक्शन सपोर्ट करता है और क्वालकॉम का दावा है की इसकी बैटरी एक चार्ज पर कई दिनों तक चल सकती है। प्लेटफार्म स्नैपड्रैगन X55 5G मॉडेम का इस्तेमाल करेगा, जिसकी डाउनलोड स्पीड 2.5Gbps तक की है। "Project Limitless" की रिलीज डेट और कीमत की जानकारी के बारे में अभी नहीं बताया गया है।

बता दें, 15 मई को ट्रम्प ने चीनी कंपनी Huawei को नेशनल सिक्योरिटी आर्डर के तहत बैन कर दिया था। इसी क्रम में क्वालकॉम, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और एआरएम ने भी Huawei के साथ बिजनेस पर बैन लगा दिया है। US-China ट्रेड वॉर के बीच समझौते को लेकर अभी परिस्थिति कुछ साफ नहीं है।

Asus के लैपटॉप को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

आपको बता दें कि Huawei कंपनी अमेरिकी सेमिकंडक्टर प्रोडक्टस पर काफी हद तक निर्भर है। ऐसे में सप्लाई बंद होने से कंपनी परेशानियों का सामने करना पड़ सकता है। इस बात की जानकारी Rosenblatt Securities के विश्लेषक रायन कून्ट्ज ने दी है। अमेरिका द्वारा लगाया गया यह बैन चीन को 5G नेटवर्क बिल्ड करने में बाधा डाल सकता है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि Huawei ने अपने बिजनेस को कम से कम तीन महीने तक ठीक से चलाने के लिए पर्याप्त चिप्स और अन्य महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का स्टॉक रखा हुआ है। इसकी तैयारी कंपनी ने वर्ष 2018 के मध्य से ही शुरू कर दी थी। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि उनकी कंपनी अमेरिकी-चीनी व्यापार वार्ता में चल रहे एक नेगोसिएशन चिप बन गई है और अगर यह ट्रेड डील हो जाती है तो वो अमेरिका से खरीदारी को फिर से शुरू कर सकते हैं।

OnePlus 7 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Flipkart Month-End Mobiles Fest: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹37,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Redmi 7A की कीमत और उपलब्धता का हुआ खुलासा, 6 जून से चीन में शुरू होगी सेल

BSNL के इन यूजर्स को मिलेगा अनिलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.