Move to Jagran APP

Poco X3 GT: 64 MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च; देखें एक्सपेक्टेड कीमत, फीचर्स

Poco अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच Poco X3 GT को मॉडल नंबर 21061110AG के साथ SIRIM मलेशिया सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sun, 27 Jun 2021 02:23 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jun 2021 02:23 PM (IST)
Poco X3 GT: 64 MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च; देखें एक्सपेक्टेड कीमत, फीचर्स
POCO X3 प्रो स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO जल्दी ही इंडियन मार्केट में अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन POCO F3 GT और POCO X3 GT लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये स्मार्टफोन्स खासतौर पर गेमिंग (Gaming Smartphone) करने वालों यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए है. साथ ये दोनो मिड रेंज स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में शामिल आते हैं. MySmartPrice के मुताबिक, Poco X3 GT को मॉडल नंबर 21061110AG के साथ SIRIM मलेशिया सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक, POCO X3 GT को जुलाई में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये Xiaomi के Redmi Note 10 Pro 5G का रिब्रांडैड वर्जन है.

POCO X3 GT के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.6-इंच FHD + LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. स्क्रीन 1100 nits ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus प्रोटेक्शन से लेस होगी. पोको X3 GT मीडियाटेक डाइमेंशन 1100 SoC से पावर्ड है जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ एक्सटेंड किया जा सकता है. Poco X3 GT को Android 11-आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम और 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.

POCO X3 GT का कैमरा

Poco X3 GT में पीछे की तरफ तीन कैमरे हो सकते हैं जिनमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर,VC Liquid Cold Cooling और

JBL-powered डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

POCO X3 GT का डिजाइन

Poco X3 GT का डाइमेंशन 163.3 X 75.9 X 8.9mm और वज़न 193 ग्राम है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

POCO X3 GT की कीमत

Poco X3 GT की कीमत Redmi Note 10 Pro 5G की कीमत के आसपास हो सकती है. चीन में Redmi Note 10 Pro 5G की कीमत 6GB/128GB वैरिएंट के लिए RMB 1,599 (लगभग 18,200 रुपये), 8GB/128GB वैरिएंट के लिए RMB 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) और 8GB/ 256GB के लिए RMB 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है. Redmi के मुकाबले Poco X3 GT की कीमत थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है। 

Written By : Mohini Kedia


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.