Move to Jagran APP

OPPO आज दो 5G स्मार्टफोन और वायरलेस चार्जर करेगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO आज अपने दो 5G स्मार्टफोन्स Ace 2 और A92S लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी अपने फास्ट वायरलेस चार्जर भी लॉन्च कर सकती है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 11:23 AM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2020 11:46 AM (IST)
OPPO आज दो 5G स्मार्टफोन और वायरलेस चार्जर करेगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने पिछले साल अपने स्मार्टफोन OPPO Reno Ace को लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन OPPO Reno Ace 2 को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख और कई फीचर्स के बारे में कंपनी पहले भी टीज कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी एक और स्मार्टफोन OPPO A92S 5G को भी लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी कई और डिवाइसेज जैसे कि 40W AirVOOC वायरलेस चार्जर और Enco W31 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। इन डिवाइसेज को आज चीन में लॉन्च किया जा सकता है।

loksabha election banner

OPPO Ace 2 के अब तक टीज हुए फीचर्स के मुताबिक, इसे 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है। फोन के लीक हुए फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यही नहीं, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इसे ड्यूल बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 1,955mAh और 4,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 65W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

OPPO A92S 5G के सामने आए फीचर्स के मुताबिक, फोन में 120Hz सैम्पलिंग रेट वाला डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6.57 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये फोन MediaTek Dimensity 800 5G SoC के साथ आ सकता है। इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है। इसे भी 4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है।

OPPO 40W AirVOOC वायरलेस चार्जर की बात करें तो ये दुनिया का सबसे फास्ट वायरलेस चार्जर हो सकता है। पिछले दिनों ही इस चार्जर की लाइव इमेज लीक हुई थी। इसके मुताबिक, इसमें एयरवेंट्स दिए गए हैं जो कि इसे ठंडा रखने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें फोन को चार्ज करने के लिए ट्रे दिया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी आज लॉन्च कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.