Move to Jagran APP

ऑफर्स के साथ 32499 रुपए में मिल रहा है OnePlus 7T स्मार्टफोन, OnePlus 7T Pro पर भी 8,000 रुपए तक की बचत

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन के साथ कई शानदार ऑफर्स की सुविधा दी जा रही है इनकी खरीदारी पर यूजर्स 8000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं...

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 28 Oct 2019 02:50 PM (IST)Updated: Sat, 02 Nov 2019 06:56 AM (IST)
ऑफर्स के साथ 32499 रुपए में मिल रहा है OnePlus 7T स्मार्टफोन, OnePlus 7T Pro पर भी 8,000 रुपए तक की बचत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। शानदार डिजाइन, जबरदस्त प्रोसेसर व बेजोड़ कैमरा क्वालिटी के मामले में OnePlus हमेशा से आगे ही रहा है, और पिछले कुछ सालों से यूजर्स के लिए एक पसंदीदा ब्रांड बना हुआ है। हाल ही में OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro नाम से दो प्रीमियम फोन्स लॉन्च हुआ था। यह दोनों फोन्स हर लिहाज से बेस्ट फोन है। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपके पास यह सही मौका है, क्योंकि कंपनी 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2019 तक इन दोनों फोन्स पर कई ऑफर्स दे रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आप इन फोन्स पर 8000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में... 

loksabha election banner

OnePlus 7T पर ऑफर्स 

अगर आप OnePlus 7T फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इसे 32,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको रेफरलकोड के जरिए 2000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर के जरिए 2000 रुपए और 1500 रुपए की HDFC तत्काल छूट भी मिल रही है। इस तरह आपको OnePlus 7T पर 5500 रुपए का फायदा मिल रहा है।  

OnePlus 7T Pro और OnePlus 7 Pro पर ऑफर्स 

अगर आप OnePlus 7T Pro के दीवाने हैं तो इस फोन को आप अब कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको रेफरलकोड के जरिए 2000 रुपएऔर एक्सचेंज ऑफर  के जरिए 3000 रुपए का फायदा मिल रहा है। साथ ही इसमें 3000 रुपए की HDFC तत्काल छूट भी मिल रही है। बता दें कि यही ऑफर आपको OnePlus 7 Pro पर भी मिल रहा है। इस तरह आपको इन दोनों फोन्स पर 8000 रुपए का फायदा मिल रहा है।

इन ऑफर्स के अलावा OnePlus 7T पर 3 महीने और OnePlus 7T Pro व OnePlus 7 Pro पर 6 महीने का No Cost EMI भी उपलब्ध है। 

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro की खूबियां 

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये दोनों फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। दिन हो या रात इससे ली गई तस्वीरें काफी क्लियर और ब्राइट होती हैं। 

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ आते हैं। यह एक 7nm चिपसेट प्रोसेसर है जो ऑक्टाकोरकियोरीसीपीयू प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। मल्टीटास्किंग, गेमिंग और स्ट्रीमिंग करने के मामले में ये फोन्स आपको निराश नहीं करेंगे। 

OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है। बात अगर बैटरी की करें तो OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है। वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAhकी बैटरी मिलती है जो पूरे दिन आसानी से चलती है।

लेखक -  शक्ति सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.