Move to Jagran APP

OnePlus 10T स्मार्टफोन के 16GB रैम वेरिएंट की सेल आज, यहां जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

OnePlus 10T के 16GB रैम की पहली सेल आज शुरू हो गई है। बता दें कि यह सेल फोन के 16GB रैम वेरिएंट की है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट 150W SUPERVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 4800mAh की बैटरी मिलती है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 08:14 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 08:15 PM (IST)
OnePlus 10T स्मार्टफोन के 16GB रैम वेरिएंट की सेल आज, यहां जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर्स
OnePlus 10T स्मार्टफोन के 16GB रैम वेरिएंट पहली सेल आज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 10T 5G कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो 16GB रैम के साथ आता है। यह रैम वेरिएंट आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 150W SUPERVOOC चार्जिंग और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसे भारत में 55,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

loksabha election banner

OnePlus 10T 5G 16GB रैम वेरिएंट की कीमत

OnePlus 10T 5G तीन रैम विकल्पों में आता है। भारत में 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। यह सिर्फ मूनस्टोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारत में आप इसे आज यानी 16 अगस्त से OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, Amazon.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और अन्य ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते है।

OnePlus 10T 5G 16GB रैम वेरिएंट सेल ऑफर्स

OnePlus 10T 5G के 16GB रैम वेरिएंट पर SBI बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन के माध्यम से खरीदारी करने पर यूजर्स को 5000 रुपये की तत्काल बैंक छूट मिलती है।

ग्राहक OnePlus.in, OnePlus Store App और Amazon.in पर Android और iOS डिवाइस पर 2,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।

पुराने वनप्लस यूजर 3,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus स्टोर ऐप पर OnePlus 10T 5G खरीदने वाले पहले 200 ग्राहक मुफ्त OnePlus गेमिंग ट्रिगर पा सकते हैं।

OnePlus 10T 5G 16GB रैम के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 10T में 6.7-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो LTPO तकनीक को सपोर्ट करता है।इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसका डिस्प्ले 120Hz सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट है।

वहीं OnePlus 10T में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। इसमें 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है। वनप्लस 10T में 160W फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी भी दी गई है। इसकी बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि फोन का चार्जर इसकी बैटरी को 19 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ-साथ नॉइज़ कैंसिलेशन भी दिया गया है।

कैमरा की बात करें को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX769 सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा है। फोन में फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.