Move to Jagran APP

Nothing Phone 1 की डिटेल लीक, Qualcomm Snapdragon 778+ चिपसेट समेत मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 1 details leaks Nothing Phone 1 स्मार्टफोन में 4500mAh या फिर 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2022 07:25 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:28 AM (IST)
Nothing Phone 1 की डिटेल लीक, Qualcomm Snapdragon 778+ चिपसेट समेत मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Nothing phone 1 file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone 1 Launch: नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) स्मार्टफोन की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसके मुताबिक फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन में 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन में स्टोरेज के तौर 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा।

loksabha election banner

इनवाइट बेस्ड सिस्टम पर खरीद पाएंगे फोन

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन इनवाइट सिस्टम के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कुछ इसी आधार पर OnePlus स्मार्टफोन को शुरुआती दिनों में बिक्री के लिए पेश किया गया था।

Nothing Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone 1 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन एक 120Hz OLED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Samsung का E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन को Snapdragon 778G+ SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,500mAh या फिर 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। वही फोन को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में NFC सपोर्ट भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। जबकि 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

12 जुलाई 2022 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा फोन 

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन को रिसाइकिल्ड एल्यूमिनियम मैटेरियल के साथ आएगा। फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा, फिलहाल इसकी डिटेल मौजूद नहीं है। लेकिन इतना जरूरी कंफर्म है कि Nothing Phone 1 को 12 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.