Move to Jagran APP

लॉन्च से पहले Nokia T20 टैबलेट की कीमत हुई लीक, 4GB रैम के साथ मिल सकता है 10.36 इंच का डिस्प्ले

Nokia के अपकमिंग टैबलेट Nokia T20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो यह टैबलेट वाई-फाई और वाई-फाई + 4G वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा टैबलेट में 10.36 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 01:31 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 01:31 PM (IST)
लॉन्च से पहले Nokia T20 टैबलेट की कीमत हुई लीक, 4GB रैम के साथ मिल सकता है 10.36 इंच का डिस्प्ले
टैबलेट की प्रतिकात्मक फोटो पिक्सा बे से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2014 के बाद अब स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया (Nokia) अपना पहला टैबलेट नोकिया टी20 (Nokia T20) लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही इस अगामी टैबलेट को यूके की रिटेल वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी मिली है। इसके अलावा रूस की कई वेबसाइट पर नोकिया के दो टैबलेट को स्पॉट किया गया है, जिनके मॉडल नंबर क्रमश: TA-1392 और TA-1397 हैं। इससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह टैबलेट नोकिया टी20 के वेरिएंट हो सकते हैं।

loksabha election banner

Nokia T20 टैबलेट की संभावित कीमत

नोकियामोब की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग नोकिया टी20 टैबलेट यूके की रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह डिवाइस Wi-Fi और Wi-Fi + 4G वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके वाई-फाई वेरिएंट की कीमत GBP 185 (करीब 19,100 रुपये) रखी जाएगी। जबकि इसका अपग्रेडेड वर्जन Wi-Fi + 4G वेरिएंट GBP 202 (करीब 20,900 रुपये) की कीमत पर मिलेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Nokia T20 टैबलेट की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia T20 टैबलेट के संभावित फीचर्स

लिस्टिंग के अनुसार, Nokia T20 टैबलेट में 10.36 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। इस टैबलेट में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा टैबलेट से संबंधिक जानकारी नहीं मिली है।

Nokia ने हाल ही में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन

बता दें कि नोकिया (Nokia) ने हाल ही में नोकिया एक्सआर 20 रग्ड फोन (Nokia XR20 rugged phone) को पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia XR20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत  550 USD यानी करीब 40,900 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.