Move to Jagran APP

Nokia 6310 ने 20 साल बाद की वापसी, JioPhone Next से मुकाबले की तैयारी, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत

Nokia 6310 को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। jioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू होगी। वहीं भारत में सितंबर से पहले Nokia 6310 फोन भी एंट्री ले सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 28 Jul 2021 12:36 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jul 2021 12:36 PM (IST)
यह Nokia 6310 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 6310 एक वक्त भारत में काफी पॉप्युलर फोन हुआ करता था, जिसकी 20 साल बाद वापसी हुई है। Nokia 6310 को साल 2001 में लॉन्च किया गया था। Nokia 6310 ने 20 साल बाद ऐसे वक्त में वापसी की है, जब JioPhone Next बिक्री के लिए बिल्कुल तैयार है। Nokia 6310 की टक्कर JioPhone Next से होगी। फिलहाल Nokia 6310 को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। jioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू होगी। वहीं भारत में सितंबर से पहले Nokia 6310 फोन भी एंट्री ले सकता है।

loksabha election banner

कितनी है कीमत

Nokia 6310 फोन को यूरोपियन मार्केट में 59.90 यूरो (करीब 5,250 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसी कीमत में Nokia 6310 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अभी JioPhone Next की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। 

Nokia 6310 में क्या होगा खास

Nokia 6310 फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8MB रैम और 16MB इन-बिल्ड स्टोरेज दिया गया है। फोन में UNISOC 6531F प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। Nokia 6310 S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Nokia 6310 के रियर पैनल पर 0.3 MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 32GGB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, ड्यूल सिम सपोर्ट और FM रेडियो (वायर्ड और वायरलेस ड्यूल-मोड) दिया गया है। फोन में 1,150 mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 7 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है। Jiophone Next के रियर पैनल की बात करें, तो सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन Google के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.