Move to Jagran APP

Moto G32 जल्द भारत में लॉन्च होगा, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला मोबाइल मार्केट में एक नया बजट फोन Moto G32 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Moto G32 स्मार्टफोन 9 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में आपको Unisoc T606 प्रोसेसर 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 04 Aug 2022 01:52 PM (IST)Updated: Thu, 04 Aug 2022 01:52 PM (IST)
Moto G32 जल्द भारत में लॉन्च होगा, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Moto G32 9 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा, जानें डिटेल PC- MOTO

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola भारत में अपने बजट फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फोन को Moto G32 कहा जा रहा है, जिसे 9 अगस्त को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन कंपनी के G सीरीज में छठा फोन होगा। मोटोरोला ने इससे पहले Moto G82 5G, G71 5G, G52, G42 और G22 लॉन्च किए थे। ये स्मार्टफोन Realme और Infinix सहित कई ब्रांड्स के एंट्री-लेवल फोन को टक्कर देगा।

loksabha election banner

Moto G32 के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Moto G32 में आपको HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। ये एक बजट फोन हो सकता है इसलिए इसमें एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं।
  • स्मार्टफोन के LCD डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो सकता है। इसके अलावा फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन हो सकता है।
  • Moto G32 को एक मिड-रेंज प्रोसेसर, Unisoc T606 प्रोसेसर से साथ पेश किया जा सकता है, जो 4GB तक रैम के साथ आता है।

  • कैमरे की बात करें तो Moto G32 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है।
  • बता दें कि Moto G32 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। बता दें कि डिवाइस को 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ V5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हो सकते हैं। बता दें कि Moto G32 के बारे में बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
  • जानकारी के लिए बता दें कि डिवाइस के स्पेसिफिकेशन Moto E32 के समान हो सकते हैं, इसलिए संभावना है कि नया मोटोरोला फोन इसका रीब्रांडेड वर्जन हो।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.