Move to Jagran APP

लॉन्चिंग से पहले ही मोटोरोला के Moto Edge 40 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला अगले महीने होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट 2023 में एक नया स्मार्टफोन Moto Edge 40 Pro पेश कर सकती है। हालांकि नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स लीक हो चुके हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 03:59 PM (IST)
Hero Image
Moto Edge 40 Pro price and features leaked, सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला बहुत जल्दी एक नए स्मार्टफोन Moto Edge 40 Pro का तोहफा अपने ग्राहकों को देनी जा रही है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी सारी तैयारियां भी कर ली हैं। हालांकि नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां पहले ही लीक हो गई हैं।

अगर आप भी मार्केट में आने वाले नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां रखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आइए Moto Edge 40 Pro की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं-

Moto X40 का रिब्रांडेड वर्जन होगा नया स्मार्टफोन

दरअसल मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन के बारे में माना जा रहा है कि यह Moto X40 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। सुधांशू अंभोर नाम के एक टिपस्टर की मानें तो मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto Edge 40 Pro को Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

वहीं, स्मार्टफोन Moto Edge 40 Pro में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है।

कंपनी के पुराने मॉडल Moto X40 की बात करें तो मॉडल को बीते साल दिसंबर में ही पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई थी और 4600mAh की बैटरी दी गई थी। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सेटअप कैमरा दिया गया था। Moto X40 के इस स्मार्टफोन की कीमत 42 हजार रुपये रखी गई थी। हालांकि

Moto X40 की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि नया स्मार्टफोन 75,300 रुपये में पेश हो सकता है।

कब पेश होगा मोटोरोला का नया स्मार्टफोन

कंपनी अगले महीने होने जा रहे Mobile World Congress 2023 में नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S22 Ultra हर किसी का दिल करता है बेकरार, मार्केट में इन फोन से होता है मुकाबला