माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी डील, 5.14 लाख करोड़ में खरीदेगी कैंडीक्रश बनाने वाली एक्टिविजन ब्लिजार्ड

माइक्रोसॉफ्ट की एक्टिविजन के साथ डील को कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। लेकिन इस डील से कंपनी को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल एक्टिविजन कंपनी पर यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ असमनता के आरोप लग चुके हैं।