Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना 2GB डेटा और 12 OTT ऐप वाला जियो का सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 448 रुपये

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:15 PM (IST)

    जियो के 448 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों के लिए डेली 2 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। यूजर्स 28 दिनों तक सोनी लिव जियो सिनेमा प्रीमियम Lionsgate play और Discovery+ जैसे 12 ओटीटी ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में और भी कई तगड़े बेनिफिट मिल रहे हैं।

    Hero Image
    जियो के इस प्लान में मिलते हैं तगड़े बेनिफिट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपने लिए किफायती रिचार्ज प्लान तलाशना एक बड़ी चुनौती है। खासकर उन यूजर्स को इसमें बड़ी परेशानी आती है, जिन्हें कोई ऐसा प्रीपेड प्लान चाहिए होता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता हो। अगर आप जियो यूजर हैं, तो आपके लिए कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर करती है। जिसमें आपकी यह सारी जरूरतें पूरी हो सकती है। इसकी कीमत भी कम है। जियो के इस प्लान की डिटेल यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का किफायती प्लान

    रिलायंस जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कई बेनिफिट मिलते हैं। प्लान में यूजर्स के लिए 28 दिन तक रोजाना 2 जीबी फास्ट स्पीड डेटा रोलआउट किया जाता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि इसकी स्पीड 64Kbps हो जाती है।

    12 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन

    इस प्लान की सबसे अच्छी बात है कि इसे एक्टिवेट करवाने के बाद आपको अलग से ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता। क्योंकि इस प्लान में कुल 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप 28 दिन तक सोनी लिव, Zee5, जियो सिनेमा प्रीमियम, Lionsgate play और Discovery+ को इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कॉलिंग और एसएमएस

    448 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल का लाभ भी मिलता है। यूजर रोजाना 100 एसएमएस भेज सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Casio ने लॉन्च की स्पेशल रिंग, स्मार्टवॉच जैसा है डिजाइन, मिनी डिस्प्ले से है लैस, बस इतनी है कीमत

    जियो क्लाउड भी मुफ्त में

    इसके साथ ही जियो के इस प्लान में JioTV Premium और JioCloud सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV प्रीमियम के साथ यूजर्स को कई टीवी चैनल और ऑन डिमांड कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही JioCloud यूजर्स को अपना डेटा क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देता है।

    Jio 448 Plan डिटेल

    • वैलिडिटी: 28 दिन
    • डेटा: प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, कुल 56 जीबी
    • कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉल
    • 5G डेटा: जहां कंपनी की 5जी सर्विस हो, वहां पर असीमित ट्रू 5G एक्सेस
    • OTT सब्सक्रिप्शन: Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, और अन्य सहित 12 से अधिक OTT ऐप
    • SMS: प्रतिदिन 100 SMS

    यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10 Pro में मिलेगा Dimensity 9400 चिपसेट, 6100 mAh की होगी बैटरी